पुलिस को खुली चुनौती : यमुनानगर में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलर को मारी गोली, लाखों के गहने लूटे

हरिभूमि न्यूज.यमुनानगर
शहर के पाश इलाके में लक्ष्मी सिनेमा के नजदीक स्थित निरंकारी ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने गुरुवार दोपहर दिनदहाडे रिवालवर का भय दिखाकर दुकान से लाखों के गहने व अन्य समान लूट लिया। सुनार ने विरोध किया तो वह उसे गोली मारकर फरार हो गए। गंभीर हालत में सुनार को निजी अस्पताल में भरती करवाया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी है। दुकान में कुल कितने लाख की लूट हुई है, इसका सुनार के होश में आने पर ही पता चल सकेगा। घटना का पता लगते ही चारों तरफ सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल सहित पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना की जानकारी देते हुए दुकान पर आए कैम्प निवासी गगनदीप सिंह ने बताया कि वह ज्वेलर की दुकान पर उच्च रक्तचाप का छल्ला लेने के लिए आया था। जैसे ही वह ज्वेलर की दुकान में अंदर गया तो एक नकाबपोश ने उसे रिवाल्वर दिखाकर बाहर जाने का इशारा किया तो दुकान के बाहर आ गया। गगनदीप सिंह ने बताया कि तीन युवक अंदर सेफ को लूट रहे थे। जैसे ही वें तीनों लूटेरे लूटपाट कर बाहर निकले तो दुकानदार उनके पीछे भागा तो लुटेरों ने उसे गोली मार दी। लूटेरे अपनी बाइक स्टार्ट ना होने के कारण वे पैदल ही भाग खडे हुए और आगे जाकर एक राहगीर पर रिवाल्वर तान दी और उसकी बाइक लेकर तीनों फरार हो गए।
सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि चारों तरफ से नाकाबंदी कर दी गई है और दुकानदार का अभी एक निजी अस्पताल इलाज जारी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर से सभी सबूत इकट्ठा कर रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS