ऑपरेशन आक्रमण - 5 : हरियाणा पुलिस का बदमाशों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ा एक्शन

- 7600 जवानों ने मारी रेड, 565 एफआईआर दर्ज
- 218 उद्घोषित अपराधी व 39 बेल जंपर्स दबोचे
चंडीगढ़ । हरियाणा पुलिस ने प्रदेश से बदमाशों, आपराधिक तत्वों व नशा तस्करों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आक्रमण-5 चलाया। इसके अंतर्गत प्रदेशभर में एक साथ की गई रेड के दौरान आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत 565 मुकद्दमें दर्ज करके 1334 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान भारी मात्रा में नशा व अवैध हथियार की बरामदगी भी हुई।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर सटीक जानकारी एकत्र की जा रही है। एसपी/डीसीपी के नेतृत्व में 7620 पुलिस जवानों की 1443 टीमों ने अपराध और अपराधियों पर रेड की। कई स्थानों पर एक साथ रेड करते हुए अपराधियों को निशाना बनाने के बहुत ही बेहतर परिणाम सामने आए। पुलिस टीमों द्वारा कुल 80 अवैध हथियार और 40 कारतूस बरामद किए गए।
इसी प्रकार, 52 किलो 704 ग्राम गांजा, 29.8 ग्राम हेरोइन, 35 किलो से अधिक चूरा पोस्त, 595 ग्राम अफीम, 19.76 ग्राम स्मैक, 14 ग्राम सुल्फा, 2.488 किलोग्राम चरस तथा 1222 प्रतिबंधित नशीली गोलियां और 62 कैप्सूल भी बरामद किए गए। अभियान के दौरान रेडिंग टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 5 मोस्ट वांटेड, इनामी बदमाशों को काबू किया। साथ ही, पुलिस ने 218 उद्घोषित अपराधियों और 39 बेल जंपर्स को पकड़ा। पकडे़ गए बदमाश कई मामलों में वांछित थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे। इसके अतिरक्ति, विभिन्न संगीन वारदातों में शामिल 16 अन्य आरोपियों को भी काबू किया।
विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 271 बोतल अंग्रेजी शराब, 4288 बोतल देसी शराब, 685 बोतल बीयर, 1215 बोतल अवैध शराब और 1366 लीटर लाहन जब्त कर शराब तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब रही। जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2,30,870 रुपए की नकदी बरामद की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS