Mahendragarh-Narnaul News : ऑपरेशन मुस्कान के तहत नवंबर माह में 41 लापता को परिजनों से मिलवाया

नारनौल। पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार पुलिस की ओर से नवंबर माह में ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत लापता हुए बच्चों, महिलाओं, व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलवाकर उनके चेहरे पर खुशी लौटाने का कार्य किया।
पुलिस की ओर से नवंबर माह में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बिछड़े हुए लोगों को परिजनों से मिलवाने का अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के दिशानिर्देशों पर चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 30 दिनों में 41 लापता लोगों को अपनों से मिलवाया। इनमें नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। हरियाणा पुलिस की ओर से नवंबर माह में चलाए गए इस अभियान को काफी सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस की ओर से प्रदेशभर में चलाए गए अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला पुलिस की ओर से अनेक बच्चों व लापता लोगों को बरामद करके सकुशल उनके परिजनों से मिलवाया है।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 32 व्यस्कों व आठ बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों से मिलवाया। इनमें नाबालिग बच्चे व लड़कियां भी शामिल हैं। बच्चों के परिजनों को भविष्य में सावधानी बरतने का परामर्श देते हुए बच्चों को सौंपा गया। पुलिस ने लापता हुए लोगों को ढूंढकर दूसरे जिलों, राज्यों से सकुशल बरामद किया व उनके अपनों से मिलवाया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान में सामने आया कि ज्यादातर बच्चे परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से बिना बताए चले गए थे और कुछ बच्चे रास्ता भटककर लापता हो गए थे। जिन्हें पुलिस की ओर से सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलवाया गया।
ये भी पढ़ें- Mahendragarh News : नई डीएमसी की नियुक्ति के बाद शहर में जगी विकास की आस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS