दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे जाम : ट्रक यूनियनों की बहाली को लेकर अड़े ऑपरेटर व चालक, शंभू टोल प्लाजा पर डेरा जमाया

हरिभूमि न्यूज. अंबाला। शंभू टोल प्लाजा पर दूसरे दिन भी ट्रक ऑपरेटर व चालकों के जाम की वजह से दिल्ली -अमृतसर नेशनल हाईवे पूरी तरह जाम रहा। हाईवे जाम होने की वजह से हजारों वाहन बीच रास्ते में फंसे हुए हैं। पिछले दो दिनों से पुलिस इन वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से निकालने का प्रयास कर रही है। कड़ाके की ठंड में जाम ने वाहन चालकों के पसीने छुड़ा दिए हैं। जाम में फंसे ज्यादातर वाहन चालक प्रदर्शनकारियों के साथ पंजाब की आप सरकार को कोसते नजर आए। उनका आरोप है कि सरकार को ट्रक ऑपरेटर व चालकों की मांग पर गौर करना चाहिए। उधर जाम खुलवाने के लिए शनिवार को भी मामले के समाधान के लिए राज्य सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। अभी तक जाम खुलवाने को लेकर सहमति नहीं बन पाई। ट्रक ऑपरेटर व चालकों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी ट्रक यूनियनों को बहाल नहीं करती तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
वैकल्पिक रास्ते से निकाले जा रहे हैं वाहन
दिल्ली -अमृतसर नेशनल हाईवे पर जाम की वजह से अब अंबाला शहर में भी कई जगह जाम की स्थिति है। इसी वजह से अब पुलिस को भी खूब कसरत करनी पड़ रही है। जाम में फंसे वाहनों को निकालने के लिए पुलिस पिछले दो दिनों से खूब मेहनत कर रही है। इसी वजह से पुलिस के जवानों को ठंड में भी पसीना आ रहा है। पुलिस दल्लिी या फिर अन्य जगहों से पंजाब की ओर जाने वाले वाहन चालकों को पटियाला के रास्ते निकाल रही है। इसके लिए अंबाला शहर के जमीतगढ़ एरिया से वाहनों के निकाला जा रहा है। हालांकि वाहनों की भारी तदाद होने के कारण यहां जाम की स्थिति है। इसके अलावा छावनी से भी वाहनों को पंचकुला की ओर से डायवर्ट किया जा रहा है। अंबाला शहर व छावनी में कई जगह वैकल्पिक रास्तों पर वाहन फंसे हुए हैं।
134 यूनियनों के सदस्य प्लाजा पर डटे
यूनियनों को बहाल करने की मांग को लेकर पंजाब की सभी 134 ट्रक यूनियनों ने सदस्य पंजाब- हरियाणा सीमा पर शंभू टोल प्लाजा के पास डटे हैं। मुख्य हाइवे पर ही इन प्रदर्शनकारियों ने डेरा जमाया है। इससे पहले किसानी आंदोलन में किसान भी कई महीने तक यहां डटे रहे थे। हाइवे जाम होने से जीटी रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग रही हैं। हालांकि अंबाला पुलिस की ओर से कई रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं जिससे पंजाब की ओर जाने वाले वाहनों को राहत मिली है।
जीटी रोड पर सड़क के दोनों ओर ट्रक खड़े किए
प्रदर्शनकारियों ने अंबाला -राजपुरा रोड के बीच प्रदर्शन कर रहे ऑप्रेटर्स व चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम लगा दिया है। चालकों की ओर से दोनों ओर ट्रक खड़े किए गए हैं। ऑल पंजाब ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के प्रधान हैप्पी का कहना है कि जब तक यूनियनों की बहाली नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदोलन से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़। मौके पर पंजाब के साथ अंबाला पुलिस के जवान भी बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं। हालांकि अभी तक प्रदर्शनकारियों को पुलिस मना नहीं पाई है। ट्रक ऑप्ररेटर्स का कहना है कि सरकार की तरफ से ट्रक यूनियनों को भंग करने के कारण उनको ढुलाई के लिए माल नहीं मिल रहा है। इसी वजह से वह आधे रेटों पर काम करने के लिए मजबूर हैं। ट्रक यूनियन की आधे से अधिक गाडियां बिकने कारण कुछ ही गाड़ियां यूनियन में रह गई। प्रत्येक वाहन के साथ 10-15 परिवारों की रोजी रोटी जुड़ी है। इससे परिवारों का गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रक ऑपरेटर्स जत्थेबंदियां की तरफ से पिछले कई साल से ट्रक यूनियन बहाल करने की मांग की जा रही है लेकिन पंजाब सरकार ने उक्त मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। ट्रक यूनियनों नेता ने मांग की है कि स्थानीय लोगों को काम दिया जाए।
दो दौर की बातचीत बेनतीजा रही
प्रदर्शनकारियों को मनाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। पंजाब के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर की अगुवाई में यह कमेटी लगातार प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रही है। शनिवार को भी प्रदर्शनकारियों से दो दौर की बातचीत हुई। मगर समस्या का समाधान नहीं हो पाया। ट्रांसपोर्टरों ने साफ कहा कि जब तक उनकी ट्रक यूनियनें बहाल नहीं होती तब तक जाम नहीं हटेगा। कमेटी के सदस्य एवं घनौर से आप के विधायक गुरलाल ने यह बात स्वीकार की है कि शनिवार को दो दौर की बातचीत पूरी तरह से बेनतीजा रही है। इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों को मनाने की कोशिश जा रही है ताकि नेशनल हाइवे से जाम को हटाया जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS