जींद जिले में फिर पकड़ी गई अफीम की खेती, टमाटर की फसल के बीच उगाई, ऐसे हुआ भंडाफोड़

जींद जिले में फिर पकड़ी गई अफीम की खेती, टमाटर की फसल के बीच उगाई, ऐसे हुआ भंडाफोड़
X
अलेवा थाना पुलिस ने डिटेक्टिव स्टाफकर्मी की शिकायत पर किसान के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। जिले में अफीम की खेती पकड़े जाने का यह चौथा मामला है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

डिटेक्टिव स्टाफ ने शामदो थुआ रोड पर पोल्ट्री फार्म के निकट छापेमारी कर अफीम की खेती का भंडाफोड किया है। अफीम की खेती सब्जी के बीच मेडों पर उगाई गई थी। अफीम फसल कटाई के बाद उसका वजन 49 किलो 300 ग्राम पाया गया। अलेवा थाना पुलिस ने डिटेक्टिव स्टाफकर्मी की शिकायत पर किसान के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। जिले में अफीम की खेती पकडे जाने का यह चौथा मामला है।

डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव थुआ निवासी रोशन ने अपने शामदो रोड स्थित पोल्ट्री फार्म के साथ सब्जी के बीच अफीम की फसल उगाई हुई है। जिसपर डोडे आ चुके है। डयूटी मैजिस्ट्रेट शमशेर सिंह की देख रेख में डिटेक्टिव स्टाफ ने रोशन के पोल्ट्री फार्म के निकट खेत में छापेमारी की। खेत का मालिक रोशन खेत में मौजूद था। जब टमाटर की फसल का जायजा लिया गया, तो उसमें मेडों पर अफीम की फसल उगाई गई थी। जिसपर सफेद तथा गुलाबी रंग के फूल के साथ डोडे भी लगे हुए थे। छापामार टीम ने अफीम की फसल को काटकर कब्जे में ले लिया। जिसका वजन 49 किलों 300 ग्राम पाया गया। अलेवा थाना पुलिस ने डिटेक्टिव कर्मी की शिकायत पर खेत मालिक रोशन के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

स्ट्राबेरी का लाया था बीज, निकला अफीम का, फिर आया लालच

पूछताछ में सामने आया कि रोशन हिमाचल से स्ट्राबेरी का बीच लाया था। जो उसने टमाटर फसल के बीच मेडों पर लगा दिया। जिस पर बकायदा पॉलिथिन भी लगाया गया। जब पौधे बड़े हुए तो पता चला कि फसल स्ट्राबेरी की न होकर अफीम की है। फिर रोशन को लालच आ गया और उसे नष्ट करने की बजाय फसल लेने का निर्णय ले लिया।

जिले में चौथी बार पकडी गई अफीम की फसल

गांव थुआ शामदो रोड पर खेतों से अफीम की फसल पकडे जाने का यह पहला मामला नहीं है। एक पखवाडे के दौरान पुलिस ने चौथी बार अफीम की खेती को पकडा है। पहला मामला गांव कुचराना कलां डेरे सामने आया था। जहां पर डेरे में अफीम की खेती पकडी गई थी। फिर गढी थाना इलाका में अफीम की खेती पकड़ी गई थी। तीन दिन पहले डिटेक्टिव स्टाफ ने सफीदों गुरुद्वारा निहंग छावनी में छापेमारी कर अफीम खेती का भंडाफोड़ किया था।

डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आईजी तथा एसपी के दिशा निर्देशों पर नशे के खिलाफ लगातार चलाई जा रही मुहिम के चलते खेत में छापेमारी की गई थी। जहां से 49 किलो 300 ग्राम अफीम के पौधे बरामद हुए है। अफीम की खेती करने वाले किसान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी कारवाई अलेवा थाना द्वारा अमल में लाई जा रही है।

Tags

Next Story