हरियाणा में Family ID की जाएंगी अपडेट : ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे विशेष कैंप, ये तारीख निर्धारित

हरियाणा में जिन परिवारों के परिवार पहचान पत्र बन चुके हैं, उनमें अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो वे इसे 18 दिसंबर तक ठीक करवा सकते हैं। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत भवन व सरकारी स्कूलों तथा शहरी क्षेत्र के लिए एमसी कार्यालय पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। जिन लोगों के परिवार पहचान पत्र में जानकारी दुरूस्त है तो वह भी अपनी सहमती दर्ज करवाएं।
कैथल के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह ने बताया कि हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के शुद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को पूरा करने के लिए 10, 11, 16, 17 व 18 दिसंबर को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवाने के लिए केवल घर का मुखिया आए और अपने साथ वोटर आईडी कार्ड, बैंक की डिटेल तथा आधार कार्ड लाएं। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के केवल आधार कार्ड लेकर शुद्धिकरण करवा सकते हैं।
परिवार पहचान पत्र बनने से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ संबंधित व्यक्तियों को मिलना सुनिश्चित होगा। यह बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है। परिवार पहचान पत्र आईडी बनाने एवं अपडेशन के बाद जो फार्म मिले उस पर अपने हस्ताक्षर करवाकर जरूर जमा करवाएं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी परिवारों का प्रमाणित, सत्यापित और विश्वसनीय डाटा तैयार करना है। प्रत्येक परिवार को 8 अंकों का परिवार आईडी प्रदान किया जा रहा है। फैमिली डाटा के ऑटोमैटिक अपडेशन को सुनिश्चित करने के लिए फैमिली आईडी को बर्थ और डैथ व मैरिज कार्ड से जोड़ा जाएगा। फैमिली आईडी से पैंशन आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर संबंधित व्यक्तियों को मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS