IIT और NEET की फ्री कोचिंग लेने का मौका, 6 दिन के अंदर यहां करें आवेदन

IIT और NEET की फ्री कोचिंग लेने का मौका, 6 दिन के अंदर यहां करें आवेदन
X
  • शिक्षा विभाग के सुपर 100 कार्यक्रम में आवेदन के लिए अंतिम तिथि है 31 मई
  • प्रदेश भर से 600 विद्यार्थियों का दो स्तर की परीक्षाओं के आधार पर होगा चयन

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी बच्चे जो आईआईटी ( iit ) व नीट ( neet ) की कोचिंग ( Free coaching ) चाहते हैं, वो भी मुफ्त में। उन बच्चों के लिए चलाया गया सुपर-100 कार्यक्रम ( Super 100 program ) आवेदन की इंतजार में हैं। आवेदन प्रक्रिया को केवल 6 दिन बचे हैं। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिये विद्यार्थी 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं, उसके बाद आवेदन किया तो वे मान्य नहीं होंगे। चुने गए बच्चों को सत्र 2022 से 2024 तक के बैच में नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। विभाग की तरफ से यह कोचिंग रेवाड़ी, करनाल, पंचकूला, हिसार, सिरसा में संचालित केंद्रों पर दी जाएगी।

बता दें कि सुपर-100 कार्यक्रम में 600 विद्यार्थियों का दो स्तर की परीक्षाओं के आधार पर चयन किया जाएगा, जिसमें 400 विद्यार्थियों को मुख्य सूची में शामिल करते हुए आवासीय कोचिंग 15 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। शेष 200 विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखते हुए ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए लेवल-1 की परीक्षा जिला स्तर पर 4 जून को आयोजित की जाएगी। जिसका परिणाम 20 जून को जारी होगा।

नौवीं में हैं 60 प्रतिशत अंक तो कर सकते हैं आवेदन

सुपर-100 की परीक्षा के लिए नियमानुसार 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक लेने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इस बार अभी तक 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है। इसी वजह से इस कार्यक्रम के लिए नौवीं का बेस रखा गया है। कक्षा नौवीं में 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में मेडिकल या नॉन मेडिकल संकाय में दाखिला लेना अनिवार्य है। सुपर-100 की परीक्षा में कक्षा 9वीं का 45 फीसदी पाठयक्रम और 10वीं कक्षा का 65 फीसदी पाठयक्रम आएगा। परीक्षा 240 अंक की रहेगी। इसमें भौतिकी विज्ञान के 10 प्रश्न, केमिस्ट्री के 10 प्रश्न, जीव विज्ञान के 10 प्रश्न और गणित विषय के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।

31 तक आवेदन, 15 से कक्षाएं

सुपर 100 कार्यक्रम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई रखी गई है। जिला स्तर पर लेवल-1 की परीक्षा 04 जून को होगी। लेवल-1 की परीक्षा का परिणाम 20 जून को जानी होगा। ओरिएंटेशन के माध्यम से लेवल-2 की परीक्षा 24 जून से 8 जुलाई तक किया जाएगा। लेवल-2 की परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई को जारी होगा। प्रशिक्षण कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी।

लेवल 1 की परीक्षा जिला स्तर पर 4 जून को

सुपर-100 कार्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 मई तक चलेगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लेवल 1 की परीक्षा जिला स्तर पर 4 जून को आयोजित की जाएगी। जिसका परिणाम 20 जून को जारी होगा। इसके बाद लेवल-2 की परीक्षा होगी। चयनित विद्यार्थियों को आईआईटी व नीट की दो साल तक निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। - बिजेंद्र नरवाल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सोनीपत

Tags

Next Story