ब्रह्मसरोवर में नौका विहार की योजना का विरोध शुरू

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा ने प्रस्ताव पारित करके हरियाणा के महामहिम राज्यपाल एवं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के चेयरमैन बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) से मांग की है कि पवित्र ब्रह्मसरोवर में प्रस्तावित नौका विहार के प्रस्ताव को अनुमति न दी जाए। सभा की बैठक सन्निहित तीर्थ तट पर स्थित रेणुका सदन में रेलवे रोड पर हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान पंडित पवन शर्मा पोनी ने की।
बैठक में दुनियाभर के हिंदु धर्म के लोगों के लिए आस्था के प्रमुख केंद्र एवं भारत के प्रमुख तीर्थ पवित्र ब्रह्मसरोवर में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा पर्यटन विभाग के साथ मिलकर नौका विहार शुरू करने की योजना का पुरजोर विरोध किया गया। सभा की कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से इस योजना का विरोध करने और आस्था के केंद्रों को पर्यटन की बजाए तीर्थाटन के रुप में ही विकसित करने का प्रस्ताव पारित किया। सभा के सदस्यों ने भी इस पर सहमति जताते हुए कहा कि तीर्थ आस्था के केंद्र हैं और उनकी गरिमा को ठेस न पहुंचे, उसी परंपरा से इनका विकास और जीर्णोद्धार होना चाहिए, ना कि इन जगहों को पिकनिक स्पाट के रुप में विकसित कर वहां श्रद्धा और आस्था पर चोट करने का प्रयास हो। सभा की कार्यकारिणी ने कहा कि सभा इसलिए नौका विहार करने की योजना का विरोध करती है कि क्योंकि ब्रह्मसरोवर एक पवित्र जलकुंड है,ना की नदी या झील। देश में किसी भी पवित्र तीर्थ में नौका विहार नहीं होता। नौका विहार केवल नदियों झीलों या समुद्र इत्यादि में होता है।
कार्यकारिणी का कहना है कि देश दुनिया से ब्रह्मसरोवर पहुंचने वाले तीर्थ यात्री इसके पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाते हैं और जल का आचमन करते हैं। सभा के मुख्य सलाहाकार एवं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के पूर्व सदस्य जयनारायण शर्मा एडवोकेट ने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर नौका विहार की योजना को सिरे से खारिज नहीं किया गया तो सभा धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के प्रमुख धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के सहयोग से सड़कों पर उतर कर इसका विरोध जताएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही उचित माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर प्रस्तावित नौका विहार योजना को रद करने की मांग की जाएगी और जरुरत पड़ी तो सभा का एक शिष्टमंडल राज्यपाल से भेंट भी करेगा। सभा के प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा ने बताया कि इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हुडा के सेक्टर आठ में अलाट सवा 800 वर्गगज भूमि पर सभा शीघ्र ही मंदिर एवं सत्संग हाल का निर्माण कार्य शुरू करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS