Sirsa : कृषिमंत्री जेपी दलाल के आदेश, पेड़ कटाई मामले में रेंज ऑफिसर व रिश्वत मामले में एसआई सस्पेंड

Sirsa : कृषिमंत्री जेपी दलाल के आदेश, पेड़ कटाई मामले में रेंज ऑफिसर व रिश्वत मामले में एसआई सस्पेंड
X
  • दाह संस्कार व मृत्यु सहायता राशि दिलवाने के बदले रिश्वत मांगने के मामले में संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
  • पारदर्शी व जवाबदेह प्रशासन व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

Sirsa : कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने पेड़ कटाई के मामले में आई शिकायत पर संबंधित रेंज ऑफिसर को सस्पेंड करने तथा इसमें संलिप्त सरपंच के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। एक अन्य मामले में रिश्वत लेने की शिकायत पर संबंधित एसआई को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व जवाबदेह प्रशासन व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर विभागीय लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कृषि मंत्री (Minister of Agriculture) वीरवार को पंचायत भवन में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री के समक्ष कालुआना गांव में पंचायत द्वारा बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के 210 पेड़ कटाई की शिकायत रखी गई। मंत्री ने सुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारी से इस पूरे मामले की जानकारी ली। जिला वन अधिकारी ने बताया कि 210 पोल साइज पेड़ कटे हैं। मंत्री ने मौके पर रेंज ऑफिसर से भी जवाब मांगा लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद मंत्री ने लापरवाही बरतने पर रेंज ऑफिसर को सस्पेंड करने तथा सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

रिश्वत मांगने के मामले में एसआई सस्पेंड

श्रवण कुमार निवासी दड़बा कलां ने कृषि मंत्री के समक्ष शिकायत रखी कि उनका उनके भाई के साथ जमीन को लेकर झगड़ा चला हुआ था। कोर्ट में उनके पक्ष में फैसला आया। इस पर उनका भाई व अन्य उनसे रंजीश रखे हुए हैं और उसे धमकी दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस न केवल लापरवाही बरत रही है, बल्कि जब पुलिस में मैंने अपने ब्यान दर्ज करवाने चाहे तो पुलिस द्वारा उनसे रिश्वत मांगी गई, जिसका उनके पास वीडियो भी है। इस पर मंत्री ने पुलिस अधिकारी से जानकारी मांगी। मंत्री ने इस मामले में संबंधित एसआई को सस्पेंड कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सहायता राशि देने के बदले रिश्वत मांगने की शिकायत पर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई

कृषि मंत्री के समक्ष एक व्यक्ति ने शिकायत रखी कि उसकी माता का देहांत 2021 में हुआ था। जिसके बाद मजदूर हरियाणा भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में दाह संस्कार सहायता राशि योजना के लिए आवेदन किया था। विभाग के अधिकारी ने उन्हें पंचकूला में डिप्टी सेक्रेटरी से मिलने को कहा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सहायता राशि के बदले उनसे रिश्वत मांगी है। इस पर सुनवाई कर रहे मंत्री ने कहा कि शिकायतकर्ता इस संंबंध में शपथ पत्र दें, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -सीएम Manohar Lal बोले : बसें चल रही, बड़ी गाड़ियां व जहाज भी, फिर भी ट्रक में चले, यह सब ड्रामा





Tags

Next Story