30 नवंबर तक का मिड डे मील घर तक पहुंचाने का आदेश

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
सरकारी स्कूलों (Government schools) में पहली से आठवीं कक्षा के स्कूलों में नवंबर माह तक अवकाश (Holiday) रहेगा। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए 30 नवंबर तक का मिड डे मील (Midday Meal) घर तक पहुंचाने का आदेश दिए हैं।
मिड डे मील में फ्लेवर्ड मिल्क और भोजन पकाने के खर्च सहित पूरी सामग्री 24 अक्टूबर से तीस नवंबर तक की दी जानी है। इसकी जिम्मेदारी प्रत्येक स्कूलों के शिक्षकों की होगी। शिक्षा निदेशालय का कहना है कि 30 नवंबर तक पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए स्कूल नहीं खोले जाएंगे। इस दौरान केवल शिक्षक की बच्चों के घर-घर जाकर मिड डे मील वितरित करने का काम करेंगे।
नए आदेश के मुताबिक अब अक्टूबर माह में सात दिन और नवंबर माह के 23 दिन की राशि और सूखा राशन भिजवाया जाएगा। कक्षा एक से कक्षा पांच तक के विद्यार्थी को 149 रुपए 10 पैसे और कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी को 223 रुपए 50 पैसे खाते में डाले जाएंगे। वहीं निदेशालय ने निर्देश दिया है कि दूध पाउडर सप्ताह में छह दिन के बजाय अभी तीन दिन ही दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS