जींद में जनस्वास्थ्य विभाग के जेई को सस्पेंड करने के आदेश, जानें पूरा मामला

जींद में जनस्वास्थ्य विभाग के जेई को सस्पेंड करने के आदेश, जानें पूरा मामला
X
जींद विस परियोजनाओं में धांधली की जांच के सिलसिले में पहुंची विधायकों की जांच कमेटी के सामने काफी सारी अनियमिताएं आई। निरीक्षण से पूर्व कमेटी ने अधिकारियों की बैठक भी ली जिसमे अधिकारियों ने एक दूसरे विभाग पर लापरवाही का ठिकरा फोड़ा।

हरिभूमि न्यूज. जींद

जींद विस परियोजनाओं में धांधली की जांच के सिलसिले में पहुंची विधायकों की जांच कमेटी के सामने काफी सारी अनियमिताएं आई। निरीक्षण से पूर्व कमेटी ने अधिकारियों की बैठक भी ली जिसमें अधिकारियों ने एक दूसरे विभाग पर लापरवाही का ठिकरा फोड़ा। वहीं जांच कमेटी ने जनस्वास्थ्य विभाग के जेई को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए है। हालांकि विधायकों की जांच कमेटी के सामने लोगों ने शहर की दुर्दशा पर रोष जताया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। यहां तक कि रोहतक रोड पर गाड़ियों के काफिले के आगे गुस्साए लोग बैठ गए। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों की विरोध कर रहे लोगों के साथ धक्का मुक्की भी हुई।

जींद विधानसभा क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं में धांधली की शिकायतें मिलने पर विधानसभा द्वारा गठित कमेटी के चेयरमैन विधायक दीपक मंगला के नेतृत्व में चार विधायक जींद पहुंचे थे। हालांकि कमेटी में नौ विधायकों को आना था। स्थानीय विधायक डा. कृष्ण मिढा भी शामिल हुए। गोहाना रोड से भिवानी रोड पर पहुंचे तो रोड की दुर्दशा पर लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद काफिला बुढा बाबा बस्ती पहुंचा। वहां की दुर्दशा के बारे में महिलाओं ने कमेटी को अवगत करवाया। खुद कमेटी ने भी हालातों का जायजा लिया। जिस पर कमेटी के चेयरमैन विधायक दीपक मंगला ने जनस्वास्थ्य विभाग के जेई सुनील को सस्पेंड करने के आदेश दिए। बाद में कमेटी रोहतक रोड पर पहुंची तो वहां पर लोगों के विरोध का सामना करना पडा। लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद कमेटी ने मिनी बाइपास, सफीदों रोड, निर्माणाधीन मैडिकल कॉलेज, नया बस अड्डा, अमरेहडी रोड, रेलवे रोड का भी निरीक्षण किया।

Tags

Next Story