हरियाणा में सभी कर्मचारियों का रिकॉर्ड HRMS पर अपलोड करने के आदेश

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने एक बार फिर राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों का रिकॉर्ड 'हूमैन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम'( एचआरएमएस ) पर 15 नवंबर 2021 तक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड व निगमों के प्रबंध निदेशकों एवं मुख्य प्रशासकों, मंडल आयुक्तों, उपायुक्तों तथा विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित कर्मचारियों की सर्विस-बुक, प्रोमोशन, अवकाश, स्थानांतरण, एसीआर, अनुशासनात्मक मामलों आदि की जानकारी एचआरएमएस पर निर्धारित समय अवधि में अपलोड करवा दें।
उन्होंने बताया कि उक्त अधिकारियों को क्लर्क आदि द्वारा 22 अक्तूबर 2021 तक ये सभी दस्तावेज स्केन करवा कर अपलोड करवाने व डाटा की गुणवत्ता की जांच करने तथा 23 अक्तूबर से 4 नवंबर 2021 तक कर्मचारियों द्वारा उनका डाटा को वैरिफाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद, 5 नवंबर से 15 नवंबर 2021 तक मुख्यालय द्वारा जांच-पड़ताल के बाद एचआरएमएस पर अपलोड डाटा को फ्रीज करने के निर्देश दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS