स्कूलों व अस्पतालों के बाहर भी टोल फ्री नंबर 1098 चस्पाने के आदेश

अंबाला : उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक लेकर अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों की गाड़ियों पर 1098 टोल फ्री नंबर चस्पा करवाने के निर्देश दिए। सभी स्कूलों, अस्पतालों व उद्योगों में भी 1098 नंबर चस्पाने की बात कही।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस नंबर की गतिविधियों से लोगों को अवगत करवाएं। उन्होंने महिला थाना इंचार्ज को भी अपने थाना में इस नंबर को अंकित करवाने बारे कहा। इस दौरान चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने भी इस विषय से जुड़े अपने सुझावों बारे उपायुक्त को अवगत करवाया। जो बच्चे मानसिक तौर पर कमजोर होते हैं, उनके लिय यहां पर सेंटर उपलब्ध करवाना का सुझाव दिया। उपायुक्त ने श्रम विभाग से आए अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे भी उद्योगों का दौरा करें और वहां पर भी इस टोल फ्री नंबर को अंकित करवाना सुनिश्चित करवाएं। इस नंबर को अंकित करवाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि बच्चों की देखभाल व उनकी सुरक्षा हो सके।
वहीं उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त रेनू एस. फुलिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। उपायुक्त सुशासन दिवस के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की एक बैठक ले रहे थे। उपायुक्त ने बताया कि 25 दिसंबर को प्रात: 10 बजे एनआईसी कार्यालय अम्बाला शहर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्वामत्वि योजना के तहत 5 गांवों के लगभग 20 लोगों को प्रॉपर्टी आईडी कार्ड वितरित किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS