Kurukshetra University में इंटर महाविद्यालय की खेल प्रतियोगिताओं आयोजन 5 मार्च से

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के खेल प्रांगण 5 मार्च से 2021-22 की इंटर महाविद्यालय की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को शुभारम्भ होगा। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय इंटर कॉलेजिएट एयर पिस्टल और एयर राइफल शूटिंग पीप साइट चैंपियनशिप 5-6 मार्च को शूटिंग रेंज, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जाएगी तथा प्रतियोगिता सुबह 9 बजे शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि सभी टीमें अपने साथ अपनी पिस्टल, राइफल और पैलेट लेकर आएंगी। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक महिला व पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन यूनिवर्सिटी जिम्नेजियम हॉल में 5 से 6 मार्च के बीच सुबह 9 बजे आयोजित होगी तथा रिदमिक जिमनास्टिक महिला प्रतियोगिता 5 मार्च को सुबह 11 बजे शुरू होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आने वाले जिमनास्ट अपने उपकरण साथ लाएंगे तथा प्रतियोगिता बॉल, हूप, रिबन और क्लब इवेंट में आयोजित की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS