हांसी में चोरों का तांडव : एक ही रात में कई दुकानों में दिया वारदात को अंजाम

हरिभूमि न्यूज : हांसी
शहर में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर शहर में कहीं भी चोरी की वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं और उसके बाद पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर कर लेती है। शहर में मंगलवार रात को बस स्टैंड के पीछे स्थित मार्केट में ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां चोर एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे कर हजारों रुपए की नकदी व सामान पर हाथ साफ कर गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर दुकान मालिकों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में गंगा किरयाना स्टोर के संचालक ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान की छत पर लगे पत्थरों को उखाड़ कर दुकान में प्रवेश किया और गल्ले में रखी करीब 40,000 रुपए की नकदी तथा दुकान में 2 देसी घी के टीन, 2 केस तेल, 2 कार्टून बीड़ी, लोशन, दाल, काजू बादाम सहित अन्य सामान चुराकर ले गए।
वहीं बडाला प्राइवेट बस संचालक दिनेश बडाला ने बताया कि वह रात 11 बजे तक अपने आफिस में बैठ कर काम कर रहे थे और सुबह 8:15 बजे आफिस पहुंचे तो देखा कि आफिस के उपर छत पर बने कमरे का दरवाजा खुला पड़ा है तथा आफिस में रखा लैपटॉप, 7000 रुपए के सिक्के तथा 10 के नोटों की 5 गड्डियां गायब मिली। उन्होंने बताया कि सुबह बस कंडक्टरों को देने के लिए सिक्के और 10 के नोटों की गड्डियां आफिस में ही छोड़ गये थे।
वहीं एसके गारमेंट्स के संचालक ने बताया कि उसने प्राइवेट बस संचालक के दफ्तर के बराबर में अपना गोदाम बनाया हुआ है और चोर कमरे का ताला तोड कर जींस पैंट से भरा एक थैला उठा कर ले गये।
वहीं एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी की वारदात के बाद जहां दुकानदारों में भय का माहौल दिखाई दिया। वहीं पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश दिखाई दिया। दुकानदारों का कहना था बस स्टैंड के मुख्य गेट पर पुलिस चौकी बनी हुई है और रात के समय यहां डायल 112 की पीसीआर तैनात रहती है। और मात्र 50 गए की दूरी पर चोरों द्वारा तीन दुकानों के ताले चटका कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाना पुलिस प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS