विनेश के घर पहुंचे ओएसडी गजेंद्र फोगाट, दी शुभकामनाएं

सोनीपत। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश पर सभी ओलंपिक टिकट प्राप्त खिलाड़ियों के घर जाकर उनके परिजनों का कुशलक्षेम पूछने के अभियान के तहत ओएसडी गजेंद्र फोगाट खरखोदा में ओलंपियन विनेश फोगाट के घर पहुंचे और विनेश के पति सोमबीर व उनके ससुर राजपाल राठी से मिले। उन्होंने खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा भेजा शुभकामना व बधाई पत्र भी परिवार जनों को सौंपा। गजेंद्र फोगाट ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के खिलाड़ियों के प्रति बहुत संवेदनशील हैं। वे चाहते हैं कि खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा पदक जीतें। इससे ना केवल प्रदेश का नाम ऊंचा होगा बल्कि प्रदेश के युवाओं के अंदर अपनी युवा ऊर्जा का सदुपयोग करने का भाव विकसित होगा।
विनेश के ससुर राजपाल राठी ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं गजेंद्र फोगाट की ड्यूटी लगाई है कि वह सब ओलंपियन परिवारों से मिले। इसके पश्चात वे गजेंद्र फोगाट को प्रताप पब्लिक स्कूल में लेकर गए जहां विनेश और उनके पति सोमबीर दोनों प्रैक्टिस करते हैं।
फौगाट ने कहा कि विनेश इस बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक की सबसे मजबूत दावेदार है। जिस तरह विनेश ने पोलैंड में 53 किलोग्राम वजन में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है उन्हें पूर्ण आशा है कि प्रदेशवासियों के ओलंपिक गोल्ड के सपने को विनेश पूरा करेगी। इसके अलावा मनोहर लाल ने सब ओलम्पियन खिलाड़ियो के खाते में 5 लाख डाल दिए हैं जिनसे उनकी तैयारियों में भी संबल मिलेगा। फौगाट ने स्कूल में विनेश के नाम से बने विनेश रेसलिंग हॉल का भी निरीक्षण किया तथा वहां दी जाने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं की भूरी भूरी सराहना की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS