Mobile पर आया ओटीपी नंबर, बताते ही खाते से उड़े 24999 रुपये

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर।
फास्ट टैग बनवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने युवक के अकाउंट (Account) से 24999 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमीदा निवासी दीपक शर्मा ने शहर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी कार के लिए फास्ट टैग बनवाना चाहता था। इस दौरान उसने इंटरनेट से फास्ट टैग बनाने वाली कंपनी (company) का नंबर लेकर उनके पास फोन किया। इस दौरान व्यक्ति ने उसे ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कहा, जिसके बाद उसने फोन कट कर दिया। कुछ देर बाद उसी व्यक्ति का उसके पास दोबारा से फोन आया।
आरोपित व्यक्ति ने उससे ऑनलाइन फार्म भरवाया। फार्म भरते ही आरोपित व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर आया ओटीपी नंबर मांगा। जब उसने व्यक्ति को मोबाइल पर आया ओटीपी नंबर बताया तो उसके अकाउंट से 24999 रुपये कट गए। जब उसने दोबारा आरोपित व्यक्ति को फोन मिलाया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। परेशान होकर उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS