कोहरे का प्रकोप : कारण सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकराई बाइक, युवक की मौत

कोहरे का प्रकोप : कारण सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकराई बाइक, युवक की मौत
X
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर। गांव कलानौर के नजदीक देर शाम घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े कैंटर से बाइक टकराने के कारण युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला सरसावा के गांव मीरपुर सीतापुर निवासी राज कुमार ने बताया उसका सबसे बड़ा भाई बसंत कुमार सरसावा में मेहनत मजदूरी करता है। जबकि तीन अन्य भाई यमुनानगर में काम करने के लिए आते हैं। उसका भाई 31 वर्षीय राकेश कुमार महावीर की आरा मशीन पासंरा में काम करता था। जबकि वह महालक्ष्मी धर्मकांटा पांसरा में काम करता है। शाम के समय वह दोनों वापस घर लौट रहे थे। राकेश उसे कलानौर बाईपास पर मिला। राकेश बाइक पर उसके आगे चल रहा था। उस समय कोहरा भी पड़ रहा था। जैसे ही वह यमुना नदी के पुल से पहले पहुंचे तो हाईवे पर सड़क किनारे एक कैंटर बिना लाइट वा इंडिगेटर के खड़ा था। वह राकेश को दिखाई नहीं दिया और वह पीछे से उसमें टकरा गया। जिससे उसके सिर व माथे पर काफी चोट आई। जब हादसा हुआ तो आरोपित चालक अपने कैंटर को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। एक राहगीर ने एंबुलेंस के लिए फोन किया।

राकेश को एंबुलेंस में अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Tags

Next Story