संदिग्ध हालत में युवक ने की आत्महत्या : 1 साल से चल रहा था बीमार, फांसी लगाकर दी जान

संदिग्ध हालत में युवक ने की आत्महत्या : 1 साल से चल रहा था बीमार, फांसी लगाकर दी जान
X
एक व्यक्ति ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि मृतक पिछले एक साल से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित चल रहा था। जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगाने का कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज यमुनानगर । शहर के हरीनगर में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि मृतक पिछले एक साल से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित चल रहा था। जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगाने का कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले में जांच शुरू कर दी।

शहर पुलिस को सूचना मिली थी कि हरीनगर निवासी जसवंत सिंह ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि जसंवत पिछले एक साल से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित चल रहा था और वह उससे काफी परेशान था। मामले की जांच कर रहे पुलिस के जांच अधिकारी कुशल पाल राणा ने बताया कि मृतक के परिजनों से पता चला है कि वह इससे पहले भी खुदकुशी करने की नाकाम कोशिश कर चुका है। उस समय परिजनों ने किसी तरह उसे बचा लिया था। आज परिजनों में से घर पर कोई मौजूद नहीं था तो जसंवत ने फांसी का फंदा लगा लिया। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।


Tags

Next Story