कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं में जमकर चले लात-घूसे, Video Viral

कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं में जमकर चले लात-घूसे, Video Viral
X
Rohtak : बीच सड़क पर लड़कियां आपस में मारपीट करती रही और वाहन चालक देखते रहे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो तेजी से वायरल हो गया।

शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक शहर ( Rohtak ) में एक कोचिंग सेंटर ( Coaching Center ) के बाहर छात्राओं में जमकर लड़ाई हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल ( Video Viral ) हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि करीब आठ लड़कियों ने एक- दूसरे को थप्पड़ों और लात-घूंसों से पीटा।

बीच सड़क पर लड़कियां आपस में मारपीट करती रही और वाहन चालक उन्हें देखते रहे, कुछ लोगों ने छात्राओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे मारपीट करती रहीं। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो तेजी से वायरल हो गया। इस मारपीट में छात्राओं को मामूली चोटें भी आईं हैं। वहीं इस बारे में आर्य नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में किसी की तरफ से शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।


Tags

Next Story