हरियाणा में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को मिलेगा लॉकडाउन का वेतन

हरियाणा सरकार अब लॉकडाउन (Lockdown) की भरपाई करने में जुट गई है, जिसके चलते एक के बाद एक फैसले लिए जा रहे हैं। इसी फलस्वरूप सरकार ने सोमवार को आउट सोर्सिंग के तहत कार्यरत कर्मचारियों को तोहफा (gift) दिया है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान दो माह का वेतन देने का फैसला लिया है।
सरकार ने सोमवार को पत्र जारी कर स्पष्ट किया है कि आउट सोर्सिंग कर्मियों को लॉकडाउन के दौरान मार्च और अप्रैल माह का पूरा वेतन मिलेगा। साथ ही स्पष्ट यह भी किया है कि अगर कोई कर्मचारी हाट्रोन से संबंधित भी कार्यरत था तो भी सरकार उसे दो माह का वेतन देगी।
हरियाणा सरकार का निर्णय. आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत कार्यरत कर्मचारियों को लॉकडाऊन के दौरान का दो महीने का वेतन भी मिलेगा. pic.twitter.com/akGpuFXuZS
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 19, 2020
पत्र में सभी विभागों के अध्यक्षों को निर्देश दिए है कि 31 अक्टूबर तक वे ऐसे कर्मचारियों की सूची बनाकर भेजे, जो आउट सोर्सिंग के तहत मार्च और अप्रैल में ड्यूटी पर कार्यरत थे। ताकि सूची के अनुसार सरकार क्रमानुसार श्रेणी के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को मार्च और अप्रैल माह का पूरा वेतन दे सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS