सोनीपत में ऑक्सीजन किल्लत : नए मरीजों को भर्ती करने से अस्पतालों का इनकार

सोनीपत में ऑक्सीजन किल्लत : नए मरीजों को भर्ती करने से अस्पतालों का इनकार
X
अस्पतालों का कहना है कि जब उनके पास पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति ही नहीं हो पा रही तो वे मरीजों को बेहतर उपचार कैसे दे सकेंगे। इन सबके बीच जिला उपायुक्त ने कहा है कि जिले में ऑक्सीजन का कोटा 2 टन ओर बढ़वाया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन ने मेडिकल कालेज व नागरिक अस्पताल के अलावा आठ निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन देने की सूची तैयार करवाई है।

हरिभूमि न्यूज: सोनीपत

जिले में कोरोना लगातार कहर बरपाता जा रहा है। दूसरी तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत बरकरार है। जिसे देखते हुए अस्पतालों ने नए मरीजों को भर्ती करने से भी इनकार कर दिया है। अस्पतालों का कहना है कि जब उनके पास पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति ही नहीं हो पा रही तो वे मरीजों को बेहतर उपचार कैसे दे सकेंगे। इन सबके बीच जिला उपायुक्त ने कहा है कि जिले में ऑक्सीजन का कोटा 2 टन ओर बढ़वाया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन ने मेडिकल कालेज व नागरिक अस्पताल के अलावा आठ निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन देने की सूची तैयार करवाई है। जिसके बाद हालातों में सुधार आने की उम्मीद हैं।

बता दें कि जिले के अस्पतालों में केवल एक दिव्य एअर प्रोडेक्ट लिमिटेड कंपनी पर ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करने की जिम्मेदारी है। कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण पहले ही पांच गुणा तक खपत बढ़ी हुई है, ऊपर से बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर भी उस कंपनी से जोड़ दिया गया है। जबकि कंपनी का तरल गैस का कोटा बढ़ाया नहीं गया है, जो केवल 9 टन ही है। यही कारण है कि अस्पतालों में पूरी सप्लाई नहीं हो रही है।

गैस का कोटा न बढ़ने से बिगड़े हालात

जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन के सिलेंडर सप्लाई करने वाली एक कंपनी दिव्य एअर प्रोडेक्ट लिमिटेड है। जब एक महीने पहले तक कोरोना के केस कम मिल रहे थे, तो उस समय तक ऑक्सीजन की सप्लाई प्रतिदिन 300 सिलिंडर तक होती थी, लेकिन जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ते गए, उसी तरह ऑक्सीजन की खपत व मांग भी बढ़ती चली गई। अब प्रतिदिन करीब 1500 सिलेंडर की सप्लाई हो रही है। कंपनी के एमडी राजबीर दहिया ने बताया कि उनके पास पानीपत से 9 टन तरल गैस आ रही थी, जिससे सप्लाई में कोई परेशानी नहीं थी और वह ऑक्सीजन सिलेंडर सभी अस्पतालों में जरूरत के अनुसार सप्लाई कर रहे थे। लेकिन बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर में करीब 400 सिलेंडर सप्लाई करने वाली हिसार की कंपनी द्वारा हाथ खड़े करने के बाद प्रशासन ने वहां की जिम्मेदारी भी उनको सौंप दी। जबकि तरल गैस का कोटा नहीं बढ़ाया गया, जियये हालात बिगड़ने शुरू हो गए है। यही कारण है कि अस्पतालों में कोरोना के नए मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे। अगर किसी मरीज की मौत होती है तो उनकी जगह ही मरीज भर्ती किया जाता है।

जिला प्रशासन द्वारा तैयार करवाई गई सूची

अस्पताल -- ऑक्सीजन सिलेंडर

बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर-- 400

सिविल अस्पताल-- 260

फिम्स अस्पताल -- 60

ऑस्कर अस्पताल -- 30

भगवानदास अस्पताल -- 50

ट्यूलिप अस्पताल-- 30

सक्सेना अस्पताल -- 20

सिग्नस अस्पताल --20

हरियाणा अस्पताल -- 30

दयानंद अस्पताल -- 20

निदान अस्पताल -- 30

जिले में 2 टन ऑक्सीजन बढ़वाई जाएगी

जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की वर्तमान स्थिति को देखते हुए निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक करके तय किया था कि किसे कितनी ऑक्सीजन मिलेगी। उसके आधार पर मरीज रखने के लिए कहा गया था और ऑक्सीजन का कोटा बढ़ने पर सिलेंडर भी बढ़ाने के लिए कहा गया था। क्योंकि ऑक्सीजन के बिना किसी मरीज को परेशानी ना हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिले के लिए 2 टन ऑक्सीजन बढ़वाई जा रही है, जिसके बाद ही हालात सामान्य हो सकेंगे। श्यामलाल पूनिया, उपायुक्त, सोनीपत

Tags

Next Story