मंडी में शुरू हुई धान की आवक, 1509 किस्म की इतने रुपये तक पहुंची बोली

मंडी में शुरू हुई धान की आवक, 1509 किस्म की इतने रुपये तक पहुंची बोली
X
वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा मौजूदा खरीफ सीजन के तहत ई-ट्रेडिंग करने की बात कह रही है। जिसके विरोध में आढ़ती लामबंद हो चुके हैं।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

ई-ट्रेडिंग को लेकर आढ़तियों व सरकार के मध्य पैदा हुई तनातनी के बीच सोनीपत नई अनाज मंडी में धान की आवक शुरू हो गई है। शुरूआत में मंडी में यमुना नदी के साथ लगते क्षेत्रों के किसान धान की किस्म 1509 लेकर पहुंचे हैं। जिसकी बोली 3200 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 3350 रुपए प्रति क्विंटल तक लगी है। हालांकि सोनीपत अनाज मंडी में धान के भाव अभी पूरी तरह से नरेला मंडी के उतार-चढ़ाव पर निर्भर है। रविवार को नरेला अनाज मंडी में धान की किस्म 1509 में भाव करीब 3250 रुपए रहा।

बता दें कि खरीफ सीजन अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। खरीफ सीजन की मुख्य फसल धान कई क्षेत्रों में पकने के कगार पर है। वहीं यमुना नदी और उत्तर प्रदेश के साथ लगते गांवों में धान की फसल लगभग पक चुकी है। जिसके बाद किसान मशीन के माध्यम से धान की कटाई करवा रहे हैं। ऐसे में सोनीपत अनाज मंडी में भी धान की आवक शुरू हो गई है। हालांकि सरकार ने सरकारी खरीद शुरू करने का शैड्यूल जारी नहीं किया है। सरकार मुख्य तौर पर धान की किस्म पीआर ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदती है।

आढ़तियों में रोष, हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा मौजूदा खरीफ सीजन के तहत ई-ट्रेडिंग करने की बात कह रही है। जिसके विरोध में आढ़ती लामबंद हो चुके हैं। ई-ट्रेडिंग के विरोध में शनिवार को गोहाना में आढ़तियों ने राज्य स्तरीय रैली का भी आयोजन किया था तथा सरकार को सख्त चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो मजबूरी में उन्हें 19 सितम्बर तक हड़ताल पर जाना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आढ़ती हड़ताल पर जाते हैं तो खरीफ सीजन में खरीद प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। जिसकी वजह से किसानों को भी परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।

Tags

Next Story