Paddy Purchase : अब दो दिन नहीं होगी धान खरीद, उठान न होने से किसान व आढ़ती परेशान

सिरसा। धान की भारी आवक की वजह से मंडी में बनी जाम की स्थिति से निपटने के लिए आढ़ती एसोसिएशन की ओर से बुधवार व वीरवार को मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इन दो दिनों में धान की लिफ्टिंग की जाएगी ताकि जाम से निजात पाई जा सकें। इसके साथ ही एसोसिएशन की ओर से किसानों के खाली ट्रेक्टर-ट्रालियों की पार्किंग के लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। एसोसिएशन के इन निर्णयों से कुछ राहत की उम्मीद जताई जा रही है।
दरअसल, मंडी में इन दिनों धान की भारी आवक जारी है। आवक के मुकाबले लिफ्टिंग नहीं हो रही। इसके साथ ही अव्यवस्था जाम की वजह बन रही है। कुछ लोगों द्वारा आने-जाने के रास्ते में ही धान की ढेरियां लगा दी गई है। जबकि अनेक द्वारा अपने खाली ट्रक-ट्रेक्टर भी मंडी के रास्तों में खड़े कर दिए गए है। जिसके कारण इन दिनों मंडी से पैदल आना-जाना भी मुश्किल हो रहा है। मंडी को जाम से निजात दिलाने के लिए आढ़ती एसोसिएशन की ओर से पहले हर रविवार को मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया था। इसके साथ ही हर सायं 4 बजे से सुबह 4 बजे तक मंडी में धान की आवक पर रोक लगाने का फैसला लिया गया था। मगर, इस फैसले की पालना नहीं की गई, जिसके कारण मंडी के हालात में कोई बदलाव नहीं आया।
आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर लाल ने बताया कि आढ़ती एसोसिएशन की ओर से अब 2 व 3 नवंबर को दो दिन धान की खरीद न किए जाने का निर्णय लिया गया है। इन दो दिनों में केवल धान की लिफ्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही एसोसिएशन की ओर से किसानों के खाली ट्रेक्टर-ट्रालियों की पार्किंग के लिए रॉयल कॉटजिन के सामने पार्क में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां पर एसोसिएशन की ओर से पांच सिक्योरटी गार्ड भी तैनात किए गए है ताकि जमींदारों के वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें। उम्मीद की जा रही है कि एसोसिएशन के इस कदम से कुछ राहत मिल पाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS