Paddy Purchase : कैथल जिले में अब तक 7 लाख 72 हजार 602 मीट्रिक टन धान की खरीद

कैथल जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 7 लाख 72 हजार 602 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिला में 6 लाख 12 हजार 495 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी। खरीद एजेंसियों में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा सबसे अधिक 3 लाख 97 हजार 628 मीट्रिक टन धान खरीदी गई है।
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कहा कि किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में उचित प्रबंध किए गए हैं। अभी तक 7 लाख 72 हजार 602 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है। जिसमें से 3 लाख 97 हजार 628 मीट्रिक टन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा, 1 लाख 99 हजार 397 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा और 1 लाख 75 हजार 577 मीट्रिक टन हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। मंडियों से खरीदी गई धान में से 6 लाख 91 हजार 204 मीट्रिक टन धान का उठान भी किया जा चुका है।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला की अरनोली मंडी में 4068 मीट्रिक टन, ढांड मंडी में 1 लाख 18 हजार 779, गुहला चीका मंडी 3 लाख 34 हजार 278 मीट्रिक टन, कैथल मंडी में 1 लाख 64 हजार 549 मीट्रिक टन, कलायत मंडी में 7487 मीट्रिक टन, कौल मंडी में 3938 मीट्रिक टन, पाई मंडी में 7123 मीट्रिक टन, पूंडरी मंडी में 63 हजार 468 मीट्रिक टन, राजौंद में 9533, रामथली में 33 हजार 585 मीट्रिक टन और सीवन मंडी में 25 हजार 794 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है।
किसानों से फानें नहीं जलाने की अपील
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान की फसल की कटाई के बाद फसल के अवशेषों को आग न लगाएं, बल्कि इन अवशेषों से पशुओं के लिए चारा बनाएं या फिर भूमि में मिलाएं। फाना प्रबंधन करने वाले किसानों को एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि भी दिए जाने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS