सीएम और सांसद में बनी सहमति : गौड शिक्षण संस्था को मिलेगी पहरावर की विवादित जमीन

सीएम और सांसद में बनी सहमति : गौड शिक्षण संस्था को मिलेगी पहरावर की विवादित जमीन
X
बताया जा रहा है कि सीएम व सांसद के बीच काफी देर तक बातचीत हुई और जल्द ही संस्था को जमीन देने का भरोसा भी दिलाया गया। सांसद ने कहा कि उनका मुख्यमंत्री व सरकार से किसी प्रकार का कोई मन मुटाव नहीं है।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

पहरावर की जमीन गौड शिक्षण संस्था को देने का रास्ता अब साफ हो गया है। सीएम मनाेहर लाल ने रोहतक पहुंचकर जमीन मामले पर निगम अधिकारियों की बैठक ली और रिकार्ड तलब किया। इससे पहले भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने सीएम मनोहर लाल व सांसद अरविंद शर्मा के बीच मध्यस्थता कर मामले को सुलझाया। बताया जा रहा है कि सीएम व सांसद के बीच काफी देर तक बातचीत हुई और जल्द ही संस्था को जमीन देने का भरोसा भी दिलाया गया। सांसद ने कहा कि उनका मुख्यमंत्री व सरकार से किसी प्रकार का कोई मन मुटाव नहीं है।

पहरावर की जमीन को लेकर भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा व सरकार के बीच तल्खी बढ़ गई थी और सांसद ने सरकार को एक माह का अल्टीमेटम दे रखा था। इसके अलावा सरकार से नाराजगी के चलते कबीर जयंती पर सांसद को मंच तक जगह नहीं मिली थी और सांसद कार्यक्रम के दौरान मीडिया गैलरी में बैठे रहे। सांसद व सरकार के बीच बढ़ते मन मुटाव को लेकर केंद्रीय नेतृत्व में मामले को सुलझाने के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े को जिम्मेदारी सौंपी।

सोमवार सुबह भाजपा प्रभारी विनोद तावडे़ ने मुख्यमंत्री व सांसद के साथ बैठकर उनकी मीटिंग करवाई और पूरे मामले को सुलझाने को कहा। मुख्यमंत्री ने भी बड़प्पन दिखाते हुए जल्द से जल्द पहरावर की जमीन संस्था को देने का भरोसा दिलाया। बताया जा रहा है कि इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल सीधे रोहतक पहुंचे और निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियो को संस्था को जमीन देने में आ रही अडचनों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम के साथ हुई बैठक के बाद सांसद ने कहा कि उनका न तो मुख्यमंत्री और न ही सरकार के साथ किसी प्रकार का कोई मनमुटाव है।


Tags

Next Story