सड़क हादसे में किशोर की दर्दनाक मौत : बाइक सवार पिता व बहन गंभीर, 2 किलोमीटर तक घसीट ले गया कार चालक

सड़क हादसे में किशोर की दर्दनाक मौत : बाइक सवार पिता व बहन गंभीर, 2 किलोमीटर तक घसीट ले गया कार चालक
X
कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर मसाना के नजदीक ब्रेजा कार की टक्कर से बाइक पर सवार नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की मदद से लोगों ने कार से नाबालिग के क्षत-विक्षत शरीर को बाहर बड़ी मुश्किल से निकाला गया।

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर मसाना के नजदीक ब्रेजा कार की टक्कर से बाइक पर सवार नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका पिता व बहन गंभीर रुप से घायल हो गए। मामला सोमवार सुबह 11 बजे के करीब मन्नत हवेली के सामने का बताया जा रहा है। जहां साहा निवासी सोमनाथ अपने पुत्र 13 वर्षीय दिवांशू व 15 वर्षीय पुत्री कशिश को गीता जंयती घुमाकर साहा वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आई पंजाब नंबर की तेज रफतार ब्रेजा कार के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद पिता-पुत्री तो सड़क पर वहीं गिर गए लेकिन बेटा कार में फंसकर करीब 2 किलोमीटर तक घसीटता चला गया।

बताया जाता है कि कार चालक ने टक्कर के बावजूद भी अपनी कार को नहीं रोका ओर तेज गति से भगाता हुआ अंबाला की ओर भगा ले गया। कार के नीचे फंसे युवक को देखकर वाहन चालकों ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया लेकिन बावजूद इसके कार चालक नहीं रुका। बताया जाता है कि कार चालक द्वारा युवक को 2 किलोमीटर तक घसीटा गया। कार चालक की रवैये को देखकर एक बस चालक ने कार के आगे बस लगाकर रुकवाया जिससे जीटी रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा। राहगीरों की मदद से लोगों ने कार से नाबालिग के क्षत-विक्षत शरीर को बाहर बड़ी मुश्किल से निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना करके मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Tags

Next Story