रेवाड़ी में धारदार हथियार से पेंटर की हत्या, शव सनसिटी के पास झाड़ियों में फेंका

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
मंगलवार की रात शुक्रपुरा के एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक कोर्स करने के बाद पेंटिंग का कार्य करता था। हत्यारे शव को सनसिटी के पास झाड़ियों में डालकर फरार हो गए। सिटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने हत्या के कारणों की जांच और आरापियों की तलाश शुरू कर दी।
लगभग 26 वर्षीय दीपेश उर्फ छोटू पेंटिंग का कार्य करता था। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार शाम को अपने घर पर था। इसी दौरान सन्नी नाम के युवक का उसके पास फोन आया था। परिजनों के अनुसार सन्नी के साथ उसका पैसों का लेन-देन था। फोन आने के बाद दीपेश घर से चला गया, लेकिन घर नहीं लौटा। देर रात परिजन उसके आने का इंतजार करते रहे। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। दूसरी ओर सनसिटी के लोगों को बुधवार सुबह झाड़ियों में एक शव पड़ा दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना सिटी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू किए। बाद में मृतक की पहचान दीपेश के रूप में हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया। हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
एक सप्ताह पहले हुआ था हमला
परिजनों के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर दीपेश पर हमला कर दिया था। इसकी शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई थी, परंतु पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो दीपेश की जान बच सकती थी।
लेन-देन से जुड़ा मामला
एसएचओ सिटी संजय कुमार का कहना है कि आरंभिक जांच में यह मामला पैसे के लेने-देन से जुड़ा नजर आ रहा है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर उन्हें काबू कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS