सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित होगी पेंटिंग प्रतियोगिता, विजेताओं को 500-500 रुपये इनाम मिलेगा

मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय पर प्रदेशभर में 1 अक्टूबर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता शुरू होगी। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र हिस्सा ले सकेंगे। जिलास्तर पर चुने गए 25 विजेताओं को 500-500 रुपये इनाम दिया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक जिले से जीते प्रतिभागी की पेंटिंग मंडल स्तर पर भेजी जाएंगी जहां 10 सर्वश्रेष्ठ विजेताओं को 2100-2100 रुपये का इनाम दिया जाएगा। आखिर में मंडल स्तर के विजेताओं की पेंटिंग को राज्य स्तरीय लेवल पर भेजा जाएगा, जहां पहले पांच विजेताओं को 11,000-11,000 और आखिरी 5 को बतौर सांत्वना पुरस्कार 2100-2100 रुपये दिए जाएंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों में हरियाणा कला परिषद और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सभी जिलों के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। प्रतियोगिता का विषय मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जनहित में जारी कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित है। प्रतियोगिता चार पड़ाव में रहेगी। पहले विद्यालय स्तर फिर जिलास्तर, मंडल स्तर और आखिरी में राज्यस्तर पर होगी।
ऐसे पड़ाव दर पड़ाव होगा विजेताओं का चयन
मंत्री कंवर पाल ने बताया कि सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग में से जिला शिक्षा अधिकारी सर्वश्रेष्ठ 25 पेंटिंग का चयन करेंगे। इन विजेता छात्रों को हरियाणा कला परिषद की तरफ से 500-500 रुपये इनाम दिया जाएगा। हर जिले से ये 25 पेंटिंग मंडल स्तर पर जाएंगी, जहां सर्वश्रेष्ठ 10 पेंटिंग का चयन होगा। इन विजेताओं को 2100-2100 रुपये इनाम दिया जाएगा। इसके बाद आखिरी चरण में प्रत्येक मंडल से चयनित 10 विजेताओं की पेंटिंग राज्यस्तरीय लेवल पर जाएंगी। इनमें से 5 विजेताओं को 11-11 हजार रुपये और 5 विजेताओं को 2100-2100 रुपये इनाम दिया जाएगा।
छात्रों तक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है उद्देश्य
हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने बताया की अकसर देखने में आता है कि छात्रों और युवाओं को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होती। इस पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्देश्य यही है कि छात्र प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाएं और ज्यादा से ज्यादा जागरूक हों। आज के छात्र आने वाले दिनों में समाज का निर्माण करेंगे उन्हें सरकार से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जो निश्चित ही जागरूकता लाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS