Palwal : चौपाल में सो रहे युवक की निर्मम हत्या, फावड़े से रेता गला

Palwal : चौपाल में सो रहे युवक की निर्मम हत्या, फावड़े से रेता गला
X
  • चापाई पर खून से लथपथ पड़ा थ मृतक का शव
  • पुलिस हत्याराेपियों की तलाश में जुटी, दी जा रही दबिश

Palwal : पलवल में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। चौपाल में सोते हुए एक युवक की फावड़े से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मौके पर पहुंची एफएसएल एक्सपर्ट ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर हत्यारोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार चांदहट थाना अंतर्गत गांव खजूरका में मंगलवार रात चौपाल में सो रहे युवक की बड़ी ही निर्ममता के साथ गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 26 वर्षीय तोताराम के रूप में हुई। वह घर के पास ही बनी गांव की चौपाल में रोजाना सोता था। इसी का फायदा हत्यारोपी ने उठाया और मौका मिलते ही उसकी हत्या कर दी। घटनास्थल पर खून से सना हुआ फावड़ा भी पड़ा हुआ था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

तोताराम के गले पर था गहरा निशान

मृतक तोताराम का शव खून से सना हुआ चारपाई पर पड़ा हुआ था। उसके पास ही एक फावड़ा पड़ा था, जिस पर खून लगा हुआ था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारोपी ने फावड़े से ही मृतक के गले पर वार किया होगा, क्योंकि मृतक के गले पर चोट का गहरा निशान है। परिजनों का कहना है कि मृतक तोताराम की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उसकी हत्या के पीछे क्या कारण है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें - हांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास भवनों व अवैध कालोनी पर चला डीटीपी का बुलडोजर


Tags

Next Story