Palwal : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय व फ्रंटियर ऑटोमेटिव के बीच हुआ एमओयू

- मोटर इंडस्ट्री में मार्केटिंग के पेशेवर तैयार करेगा बीबीए रिटेल कोर्स
- 2 साल क्लास रूम में होगी पढ़ाई और एक साल ऑन द जॉब ट्रेनिंग
Palwal : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की तरफ से बीबीए रिटेल कोर्स के लिए फ्रंटियर ऑटोमेटिव के साथ एमओयू (MOU) साइन किया गया। इसके तहत बीबीए रिटेल का कोर्स करने वाले विद्यार्थी दो साल श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में पढ़ेंगे और एक साल फ्रंटियर ऑटोमेटिव के साथ ऑन द जॉब ट्रेनिंग करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों का पढ़ाई के साथ कमाई का सपना भी साकार होगा।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (shri vishwakarma skill university) के कुलसचिव प्रो. आर.एस राठौड़ और फ्रंटियर ऑटोमेटिव कंपनी की एचआर हैड डाॅ. प्रीति के बीच एमओयू का आदान प्रदान किया गया। कुलसचिव प्रो. आर.एस राठौड़ ने कहा कि ऑटोमोबाइल (Automobile) सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय ने बीबीए रिटेल का 3 वर्षीय कोर्स शुरू किया है। विद्यार्थी दो साल क्लास रूम में पढ़ेंगे और फिर एक साल फ्रंटियर ऑटोमेटिव के साथ ऑन द जॉब ट्रेनिंग करके रिटेल मार्केटिंग के गुर सीखेंगे। इस क्षेत्र में दक्ष लोगों की काफी मांग आ रही थी। उसी को देखते हुए यह कोर्स डिजाइन किया गया है, ताकि इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा किया जा सके और विद्यार्थियों को सीधा रोजगार के साथ जोड़ा जा सके। फ्रंटियर ऑटोमेटिव प्राइवेट लिमिटेड की एचआर हेड डाॅ. प्रीति ने कहा कि ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में पेशेवर लोगों की काफी आवश्यकता है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का बीबीए रिटेल कोर्स काफी पसंद किया जा रहा है। यह विद्यार्थी सीधे रोजगार के साथ जुड़ेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS