पंचायत चुनाव में लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करने वालों पर गिरेगी गाज, गृहमंत्री विज ने मांगा ब्यौरा

चंडीगढ़। सूबे में पंचायत चुनाव और उपचुनाव के दौरान अपने अपने शस्त्र को कहने के बाद भी जमा नहीं कराने वालों पर शिकंजा कसने जा रहा है। इस क्रम में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के पास में बड़ी संख्या में शिकायतें पंचायती क्षेत्र से पहुंची हैं। अर्थात काफी संख्या में लोगों ने नियमों का पालन करते हुए अपने लाइसेंसी हथियार थानों में परंपरा और नियम के हिसाब से जमा करा दिए। लेकिन बड़ी संख्या इस तरह के लोगों की भी रही है, जिन्होंने बार बार हिदायतों के बाद भी हथियार थानों में जमा नहीं कराए, इतना ही नहीं चुनाव के दौरान उनका दुरुपयोग करने की शिकायत भी हैं। पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए प्रदेश के गृह मंत्री विज ने एसीएस होम के माध्यम से दिशा निर्देश जारी करते हुए सभी जिलों से ब्योरा भेजने को कहा है।
चुनावों के दौरान आर्म्स जमा कराने के संबंध विज ने पुष्टि की और कहा कि 'यह आदेश होते हैं और चुनाव से पहले सरकार ने भी आदेश जारी किए थे कि अपने सभी शस्त्र सरकार के पास जमा कराएं, लेकिन मेरे संज्ञान में आया है कि चुनाव के दौरान कई जगह पर लाइसेंसी हथियारों का गलत इस्तेमाल किया गया है''। विज ने कहा कि ''इसका मतलब है कि काफी लोगों ने हथियार जमा नहीं कराए हैं तो ऐसे लोगों ने कानून की अवहेलना की है, इसलिए मैंने विभाग को लिखा है कि ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए, उन्होंने हथियार जमा नहीं कराएं है''।
विज ने मंगलवार को हरियाणा होम विभाग की ओर से एक पत्र लिखकर सभी जिलों के एसपी से ब्योरा मांग लिया है। उनके जिलों में कितने लाइसेंसी हथियार हैं, कितने लोगों ने चुनाव के दौरान जमा कराए, जिन्होंने जमा नहीं कराए, उन पर क्या क्या कार्रवाई की गई, अगर नहीं की गई, तो क्यों नहीं की गई, जिसके बाद से हथियार रखने औऱ चुनाव के दौरान अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए इनका प्रदर्शन करने वालों पर शिकंजा कसने जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS