Fatehabad : पंचायत समिति चेयरपर्सन के ससुर की तेजधार हथियार से हत्या

Fatehabad : पंचायत समिति चेयरपर्सन के ससुर की तेजधार हथियार से हत्या
X
बुधवार की सुबह करीब पौने छह बजे पड़ोसी हलवाई ने परिजनों को अवगत करवाया। लेकिन जब परिवार के लोग दुकान पर पहुंचे तो चारपाई पर सोए हुए दुकानदार के सिर में बड़े घाव थे और जमीन पर खून बिखरा हुआ था।घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।

हरिभूमि न्यूज : भूना

गांव लहरियां में मंगलवार की रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने किराना दुकानदार की तेजधार हथियारों से हत्या (Killing) कर दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला लूटपाट का लग रहा है। क्योंकि हमलावरों ने दुकानदार की हत्या करने के बाद दुकान का शट्टर खोलकर कैश बॉक्स से नकदी निकाली हुई थी और सीसीटीवी तोड़कर गायब किए हुए थे। बुधवार की सुबह करीब पौने छह बजे दुकानदार के पड़ोसी हलवाई ने परिजनों को अवगत करवाया। लेकिन जब परिवार के लोग दुकान पर पहुंचे तो चारपाई पर सोए हुए दुकानदार के सिर में बड़े घाव थे और जमीन पर खून बिखरा हुआ था।घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक अजायब सिंह, सीन ऑफ क्राइम इंचार्ज डॉक्टर जोगिंदर सिंह व एसएचओ कपिल कुमार सिहाग ने मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने हत्या से संबंधित सुराग लगाने के लिए इधर उधर से सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग बॉक्स को कब्जे में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव लहरियां निवासी 62 वर्षीय जगदीश चंद्र पुत्र चिरंजीलाल महाजन की पिछले कई वर्षों से लहरियां बस स्टैंड पर अपनी खुद की किराना की दुकान है। जिसका कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा था। जगदीश चंद्र की बड़ी पुत्र वधू प्रवीण कुमारी पंचायत समिति भूना के चेयपर्सन है। हाल ही में उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के कारण चेयरपर्सन पद से हटाया गया था। दुकानदार जगदीश चंद्र सामाजिक एवं धार्मिक कार्योंं में भी बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। इसलिए वे दुकानदारी चलाने के साथ-साथ पंचायत के सदस्य भी रह चुके है। गांव में उनकी अच्छी साख बनी हुई थी। किराना की दुकान चलाने के अतिरिक्त जगदीश चंद्र 10 एकड़ जमीन का मालिक भी था और खेती बाड़ी के लिए जमीन ठेके पर दे देता था। जगदीश चंद्र के तीन बेटे व दो बेटियां है। जो सभी शादीशुदा है और अलग-अलग रहते हैं।

यह कहते हैं डीएसपी

डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि किराना दुकानदार की निर्मम हत्या हुई है। प्रारंभिक जांच में मामला लूट का लग रहा है। मगर दुकान से कोई भी सामान नहीं निकाला गया। यह भी जांच का विषय है। पुलिस मामले की छानबीन और अपराधियों की तलाश कर रही है।

Tags

Next Story