हरियाणा के एक हजार गांवाें में डिजिटल लाइब्रेरी खाेलेगा पंचायत विभाग, मंत्री देवेंद्र बबली ने दी जानकारी

हरियाणा के एक हजार गांवाें में डिजिटल लाइब्रेरी खाेलेगा पंचायत विभाग, मंत्री देवेंद्र बबली ने दी जानकारी
X
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में एक हजार लाइब्रेरी की शुरूआत प्रथम चरण के तहत की जाएगी।

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद

प्रदेश के गांवों में शिक्षा और चिकित्सा के सुधारीकरण के प्रयास की दिशा में प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में एक हजार लाइब्रेरी की शुरूआत प्रथम चरण के तहत की जाएगी। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गांव डूल्ट में डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन व डिजिटल-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने गांव म्योंद खुर्द में जिम व गांव लोहाखेड़ा में डिजिटल-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंचायत विभाग की ओर से प्रदेश के गांवों में डिजिटल-लाइब्रेरी खोलने की दिशा में काम किया जाएगा। इसकी विधिवत शुरूआत गांव डूल्ट से बाबा साहेब के जन्मदिवस अवसर पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6225 पंचायतें है। एक पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रथम चरण के तहत एक हजार लाइब्रेरी खोली जाएगी। पंचायत विभाग की पूरे प्रदेश में 3200 बिल्डिंग हैं, उन सभी में आने वाले समय में लाइब्रेरी खोली जाएंगी ताकि बच्चे पढ़ सकें और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके। इन लाइब्रेरियों के खुलने से शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि अब बच्चों को कोचिंग के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। उनके गांवों में ही लाइब्रेरी की सुविधा मिलने से वे तैयारी कर सकेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी में जहां इंटरनेट की सुविधा होगी ताकि बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अन्य संस्थानों के साथ जुड़कर तैयारियां संबंधी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक लाइब्रेरी में फाइबर आधारित बीएसएनएल इंटरनेट सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा बच्चों को कंप्यूटर की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि वे ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित जानकारियां हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और छात्र जहां लाइब्रेरी खोलने की डिमांड करेंगे, पंचायत विभाग वहां ऐसी लाइब्रेरी स्थापित करेगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए गांव में संस्कृति भवन बनाए जाएंगे, जहां पर महिलाएं बैठकर अपने विचार सांझा करेंगी वहीं सामाजिक और धार्मिक गतिविधियां कर सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि जो नागरिक उनके पास काम के लिए आए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करे। पेंडिंग फाइलों को जल्द से जल्द निपटाए। गुणवत्तापूर्वक कार्य हो।

फोटो कैप्शन 14एफटीडी - फतेहाबाद। गांव डूल्ट में डिजिटल लाइब्रेरी का निरीक्षण कर युवाओं से संवाद स्थापित करते हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली।

Tags

Next Story