पंचायत चुनाव : जींद के 2 गांवों में मतदान का बहिष्कार, किसी भी ग्रामीण ने नहीं डाला वोट, जानिए कारण

हरिभूमि न्यूज : जींद
हरियाणा के जींद में नेशनल हाईवे 352-ए पर रास्ते की मांग को लेकर पिछले दो महीने से चाबरी व भिड़ताना गांव के लोगों ने रविवार को जिला परिषद तथा ब्लॉक समिति मतदान का बहिष्कार किया। वहीं ग्रामीणों ने भिडताना में नेशनल हाईवे 352-ए के निकट अपने धरने को जारी रखा। दोनों गांवों के लोगों ने न तो सरपंच पद और न ही पंच के लिए कोई आवेदन दाखिल किया था और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया हुआ है। जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर गांव चाबरी में दो तथा भिडताना में तीन बूथ बनाए हुए हैं। चाबरी में 1150 मतदाता हैं तो भिड़ताना गांव 2400 के आसपास मतदाता हैं।
हालांकि दोनों गांवों में पोलिंग पार्टियां शनिवार शाम को ही पहुंच गई थी। दोनों गांवों के मतदान केंद्रों पर पुलिसबल को भी तैनात किया गया था। रविवार सुबह बूथों पर पोलिंग पार्टियां अपने साजो सामान के साथ बैठ गई। दिनभर कर्मचारी मतदाताओं का इंतजार करते रहे लेकिन दोनों गांवों में किसी ने भी मतदान नहीं किया। वहीं ग्रामीणों ने अपने धरने को जारी रखा और पांच महिलाएं रविवार को भूख हड़ताल पर बैठी। गांव चाबरी में एसडीएम आईएएस पंकज, डीएसपी जोगेंद्र सिंह, तहसीलदार अजय सैनी भी पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से वोट डालने की अपील भी की लेकिन ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
गौरतलब है कि पिछले डेढ़ माह से भी ज्यादा समय से जींद-सोनीपत ग्रीन फील्ड और नारनौल-ईस्माइलाबाद नेशनल हाईवे के इंटरचेंज के पास चाबरी, भिड़ताना, मोरखी, निडाना, आसन, सिवाहा, कालवा, खरकरामजी समेत दर्जनों गांवों के लोग इंटरचेंज के पास धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें ग्रीन फील्ड हाईवे पर चढ़ने के लिए रास्ता दिया जाए। साथ ही यहां जो अंडरपास पहले से बना है उसे भी चालू रखा जाए। यहां पानी न भरे, इसके इंतजाम किए जाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS