पंचायत चुनाव : अंबाला में 21 पंचायतों का सर्वसम्मति से चुनाव, गांवों में सियासी सरगर्मियां चरम पर

हरिभूमि न्यूज : अंबाला
हरियाणा पंचायज चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान में अब 6 दिन ही बचे हैं। इसी वजह से गांवों में सियासी सरगर्मियां बेहद तेज हैं। चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशी वोटर को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। अंबाला जिले में चुनाव से पहले ही 21 गांव में सर्वसम्मति से पंचायत का चुनाव हो चुका है। उधर हिमाचल सीमा के साथ लगते नारायणगढ़ खंड के गांव झिड़ीवाला में पूरी पंचायत के ( सरपंच व 5 पंच सदस्यों सहित ) सर्व सम्मति से चुने जाने के उपरांत गांव में खुशी का माहौल है। गांव वालों का कहना है कि गांव में सर्वसम्मति से पंचायत चुनकर गांव में भाईचारे की मिसाल कायम की है। समाजसेवी एवं ग्रामीण सोहन लाल झिड़ीवाला ने बताया कि गांव के वार्ड न 2 को बीसीए के लिए रिजर्व किया था परन्तु गांव में इस श्रेणी का मात्र एक ही घर है जिसमें कोई भी व्यक्ति शक्षिति न होने के चलते इस वार्ड का पंचायत चुनाव न हो सका।
उन्होंने बताया कि गांव के सरपंच पद हेतु 12 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में राम सरण, हेमराज, गुरनाम सिंह, राजेश कुमार, रवि, पंकज, नरेश कुमार, राकेश कुमार, रविंद्र, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार तथा बलविंद्र कुमार ने अपने नामांकन भरे थे। इनमें से रामसरण को छोड़कर शेष सभी ने अपने नामांकन वापिस ले लिए जिससे रामसरण को सर्वसम्मति से गांव का सरपंच घोषित कर दिया गया। सोहन लाल ने बताया कि वार्ड न 1 से बलकार सिंह, वार्ड न 3 से जयवीर, वार्ड न 4 स्वर्णा देवी, वार्ड न 5 से महेन्द्र सिंह तथा वार्ड न 6 से अनु देवी सर्व सम्मति से पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। गांव वालों ने सर्वसम्मति से सारी पंचायत को चुनकर वर्ष 2010 का इतिहास दोहराया है। उस समय 13 लोगों ने सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था तथा 12 लोगों द्वारा अपने नामांकन वापिस लेने के उपरांत कंवरपाल को सर्व सम्मति से सरपंच चुन लिया गया था।
ब्राह्मण माजरा में भी चुनी गई पंचायत
नारायणगढ़ के ही गांव ब्राह्मण माजरा में सरपंच तथा सभी 6 पंचायत सदस्य सर्व सम्मति से चुने जाने पर गांव में खुशी का माहौल है। मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन नवीन शर्मा ने बताया कि गांव वालों ने सारी पंचायत को सर्वसम्मति से चुनकर भाईचारे की मिसाल कायम की है। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से चुनी गई सरपंच नर्मिल कौर तथा पंचायत सदस्य रणजीत सिंह, सीमा रानी, अनिल बंसल, सुनीता देवी, संदीप कुमार, चुने गये हैं। नवीन शर्मा के अनुसार वार्ड न 5 से दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये थे। परंतु नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल के उपरांत उन दोनों के नामांकन पत्र रद्द हो गए थे। इसलिए वार्ड नंबर 5 से पंचायत सदस्य का पद रक्ति रह गया।
तीन नई पंचायतें बनेंगी
जिले में अबकी बार 3 नई पंचायतें भी बनेंगी। इन नई पंचायतों में भी चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। पहले जिले में 397 पंचायतें थीं, अब 400 पंचायतें हो जाएंगी। अंबाला ब्लॉक-वन के गांव आनंदपुर जलबेड़ा में पहले एक ही पंचायत थी। गांव बड़ा होने से यहां 2 पंचायतों की मांग थी। इस बार आनंदपुर की नई पंचायत बनेगी। 2 पंचायत होने से गांव में विकास में भी तेजी आएगी। गांव आनंदपुर में सरपंच पद के लिए बलजद्रिं कौर, रामकली व वर्णिता ने नामांकन किया। इसी तरह जलबेड़ा में उषा रानी, नर्मिला देवी, पूजा रानी सरपंच पद के लिए मैदान में है। ब्लॉक-वन के नग्गल-हसनपुर की भी पंचायत इस बार अलग-अलग होगी। हसनपुर में सरपंच पद के लिए जितेंद्र कुमार, नर्मिल चंद, रणधीर सिंह व नग्गल में मंजू बाला, सिमरनजीत मैदान में हैं। शहजादपुर के बपौली-ऋषिनगर की भी पंचायतें अलग-अलग बनेंगी। ऋषि नगर में सरपंच पद के लिए करण बपौली में गुरमीत सिंह, मलकीत सिंह, बलजीत सिंह, विकास कुमार, सतीश भारद्वाज ने नामांकन किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS