Haryana Panchayat Election : यहां रोचक हुआ पंचायत चुनाव, सरपंच के लिए एक ही परिवार के 5 उम्मीदवार मैदान में

संदीप श्योराण : चरखी दादरी
हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होने में अब महज चंद दिन का समय शेष बचा हुआ है। उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस चुके हैं। इन सब के बीच कुछ ऐसा घटित हो रहा है जिसकी कल्पना लोगों ने पहले नहीं की थी। हरियाणा के चरखी दादरी जिले में तीन गांवों में सरपंच के अलावा एक स्थान पर बीडीसी को निर्विरोध चुना गया है जिसके बारे में उन गांवों के लोगों ने पहले नहीं सोचा था। वहीं इसके विपरीत जिले के छोटे से गांव टोडी में छह प्रत्याशी सरपंची पद के लिए अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि छह में से पांच उम्मीदवार एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। गांव टोडी में 505 मतदाताओं में से 122 मतदाता अनुसूचित वर्ग के हैं।
कहा जाता है कि राजनीति में कोई अपना-पराया नहीं होता है और इस प्रकार के उदाहरण के राजनीति से जुड़े हुए कई परिवारों में देखने को मिलते हैं। लेकिन अब गांव की चौधर के लिए भी लोगों में आपसी होड़ देखने को मिल रही है। इसी प्रकार का उदाहरण गांव टोडी में देखने को मिल रहा है जहां महज 505 वोटर वाले गांव में छह लोगों ने सरपंची के लिए ताल ठोक रखी है। चुनावी मैदान में एक दूसरे को मात देने की फिराक में छह में से पांच उम्मीदवार एक ही परिवार से संबंध रखते हैं लेकिन वैचारिक मतभेद होने के कारण इनमें एक उम्मीदवार को लेकर सहमति नहीं बन पाई और परिवार के पांच लोग चुनावी रण में एक दूसरे के खिलाफ दो-दो हाथ करने को कमर कस चुके हैं। हालांकि ये तो 12 नवंबर को तय होगा कि ग्रामीण गांव की चौधर किसके हाथ सौंपते हैं लेकिन वर्तमान में जिले का यह छोटा सा गांव चर्चा का विषय बना हुआ है।
अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित है सीट
टोडी पंचायत के कुल छह वार्ड में 505 मतदाता है और यहां सरपंच पद की सीट अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित की गई है। सरपंच पद के लिए सात उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था लेकिन इनमें से एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस ले लिया और छह उम्मीदवार अभी भी मैदान में डटे हुए हैं। हालांकि गांव में छह वार्ड में से पांच वार्ड के पंचों को निर्विरोध चुना गया है लेकिन गांव के मुखिया बनने पर परिवार के लोगों के बीच जो पेंच फंस गया है वो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
तीन ग्राम पंचायत चुनी गई निर्विरोध
दादरी जिले में एक ओर जहां टोडी जैसे छोटे से गांव में सरपंच पद के लिए इतनी अधिक स्पर्धा देखने को मिल रही है तो दूसरी ओर 21 सौ से अधिक वोटर वाले गांव लाड में पंचायत को निर्विरोध चुना गया है। लाड के अलावा जिले के गांव सूरजगढ़ व डाढी छिल्लर में निर्विरोध सरपंच बनाए गए हैं इसके अलावा लाड व सूरजगढ़ के ग्रामीणों ने मिलकर पंचायत समिति के वार्ड 20 से बीडीसी भी निर्विरोध चुना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS