Panchayat Election : अधिकारियाें की गलती से एक गांव में बने 2 सरपंच ! हारे हुए को भी दे दिया जीत का सर्टिफिकेट, बवाल

Panchayat Election : अधिकारियाें की गलती से एक गांव में बने 2 सरपंच ! हारे हुए को भी दे दिया जीत का सर्टिफिकेट, बवाल
X
अब दोनों उम्मीदवारों का दावा है कि वे जीते हैं, जिसके चलते हारा हुआ कंडीडेट भी अब सर्टिफिकेट वापस देने से इंकार कर रहा है।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

हरियाणा के नारनौल के गांव गांवड़ी जाट में प्रजाइडिंग अफसर से हुई मानवीय भूल के कारण हुई सरपंच पद के दो उम्मीदवारों को जीत की सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया। अब दोनों उम्मीदवारों का दावा है कि वे जीते हैं, जिसके चलते हारा हुआ कंडीडेट भी अब सर्टिफिकेट वापस देने से इंकार कर रहा है। वही जिले के सरपंच की सूची में इस गांव के सरपंच पद पर विजेता का नाम सुरेंद्र आया है।

पंचायती राज संस्थाओं के तहत बुधवार को क्षेत्र में पंच-सरपंच के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव संपन्न होने के बाद पोलिंग बूथों पर ही चुनाव जीतने वाले पंचों व सरपंचों को वहां पर मौजूद पोलिंग पार्टियों के प्रजाईिडंग ऑफिसर की ओर से जीत के सर्टिफिकेट दिए गए। गांव गांवड़ी जाट में प्रजाईिडंग ऑफिसर ने गलती से पहले हारे हुए सरपंच विजय सिंह को सर्टिफिकेट दे दिया। जब प्रजाईिडंग ऑफिसर को इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने विजय सिंह से सर्टिफिकेट वापस मांगा, लेकिन विजय सिंह ने अपने आपको विजेता घोषित करते हुए सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया। इसके बाद 203 वोटों से विजय हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वे जीते हैं। इसलिए सर्टिफिकेट उनको मिलना चाहिए।

जिस पर प्रजाईिडंग ऑफिसर ने सुरेंद्र सिंह को भी जीत का सर्टिफिकेट दे दिया। ऐसे में अब गांव के आसपास के क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं लोगों का कहना है कि अगर भूल हुई है तो इसमें सुधार किया जा सकता है तथा किसी को कोई शक हो तो दोबारा मतगणना करवाई जा सकती है। इस बारे में उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर का कहना है कि मानवीय भूल किसी से भी हो सकती है। वे वहां के प्रजाईिडंग ऑफिसर की रिपोर्ट को सही मानते हुए उसे सरकार के पास भेजेंगे। उसी के आधार पर जीते हुए उम्मीदवार को ही सरपंच माना जाएगा।

Tags

Next Story