Panchayat Election Result : फतेहाबाद, जींद और हिसार समेत जिला परिषद की इन सीटों पर आए परिणाम

Panchayat Election Result : फतेहाबाद, जींद और हिसार समेत जिला परिषद की इन सीटों पर आए परिणाम
X
प्रत्येक मतगणना केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला परिषद में भाजपा, आप पार्टी व इनेलो ने सिंबल पर चुनाव लड़ा था। कांग्रेस ने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा था।

Haryana Panchayat Election Result : पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के जिला परिषद व ब्लॉक समिति सदस्यों के मतों की गिनती जारी है। कई जिलों में चुनाव परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला परिषद में भाजपा, आप पार्टी व इनेलो ने सिंबल पर चुनाव लड़ा था। कांग्रेस ने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा था।

सिरसा जिले के वार्ड नंबर 6 से अभय चौटाला के बेटे इनेलो प्रत्याशी कर्ण चौटाला लगभग 625 वोट से चुनाव जीत गए हैं। वहीं कुरुक्षेत्र जिले में वार्ड 1 से जेजपी विधायक रामकरण काला के पुत्र कंवरपाल ने जीत दर्ज की है तो भिवानी में जेजेपी को झटका लगा है यहां से जजपा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गोठड़ा की पत्नी चुनाव हार गई।

फतेहाबाद : जिला परिषद के वार्ड नं. 1 से राकेश चोयल जीत गए। राकेश ने करीब एक हजार वोटों से चुनाव जीता। वार्ड नंबर 2 से पूजा जांगड़ा चुनाव जीतीं। उन्होंने पूर्व चेयरमैन राजेश कस्वां की धर्मपत्नी सुनीता कस्वां को बड़े मार्जिन 5230 वोटों से पटखनी दी। वार्ड 3 से राजेश कस्वां खुद लड़ रहे थे लेकिन वे हार गए। वार्ड में गौरव शर्मा जीते। वार्ड 4 से सीमा रानी ने जीत हासिल की।वार्ड 5 से बिंद्रपाल सिंह जीत गए। वार्ड 6 से सुमन सुभाष खिचड़ ने भी साढ़े 6 हजार से ज्यादा के मार्जिन से चुनाव जीत लिया। वार्ड 7 से बंटी गढवाल, वार्ड 8 से प्रवीण कुमार, वार्ड 9 से बेअंती रानी, वार्ड 10 से वकील चंद, वार्ड 11 से अंजू बाला जीतीं। अंजू ने जजपा युवा जिला अध्यक्ष की माता को हराया। वार्ड 12 से गगन गोदारा, वार्ड 13 से सीमा रानी, वार्ड 14 से रामनिवास , वार्ड 15 से मंजू रानी, वार्ड 16 से जजपा नेत्री कैलाशो रानी, वार्ड 17 से अनूप कुमार, वार्ड 18 से परमजीत कौर चुनाव जीतने में सफल रहीं।


हिसार : हिसार जिले में जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्य पदों के किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आने लगा है। जिला परिषद के 30 वार्डों में 243 और 9 ब्लॉक समिति के 222 वार्डों में 871 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे।


जिला परिषद के वार्ड नंबर 1 होशियार सिंह सेलवाल जीते।

जिला परिषद वार्ड 6 से अजय जीते।

जिला परिषद वार्ड 10 से आशीष उर्फ कुकी जीते

जिला परिषद वार्ड 14 से रूपाली देवी जीती

जिला परिषद वार्ड 15 से जसवीर लाडवा जीते

हिसार के जिला परिषद वार्ड 12 से सुनील जीते

हिसार जिला परिषद के वार्ड नंबर 22 से सोनू कुमार

हिसार के वार्ड 16 से सत्य पाली विजेता घोषित

हिसार जिला परिषद के वार्ड 17 से मोहित मलिक ने जीत दर्ज की।

हिसार के जिला परिषद वार्ड 18 से सुदेश जीती

हिसार जिला परिषद के वार्ड नंबर 26 से निशा ने जीत दर्ज की

हिसार जिला परिषद के वार्ड नंबर 27 से विजेंदर ने जीत दर्ज की

जिला परिषद के वार्ड 28 से रेणु बाला जीती

रेवाड़ी जिला परिषद के नतीजे

जिला परिषद के वार्ड नंबर 1 से चुनाव जीते विनोद

वार्ड नंबर 2 में शारदा ने मारी बाजी

वार्ड नंबर 3 में लाला जीवन हितेषी जीते चुनाव

वार्ड नंबर 6 से चुनाव जीते सुरेंद्र माडिया

वार्ड नंबर 10 से सरोज मेहरा ने जीता चुनाव

वार्ड नंबर 11 से मनीराम ने मारी बाजी

वार्ड नंबर 12 से रणधीर गढ़ महेश्वरी जीते चुनाव

वार्ड नंबर 14 से सज्जन कुमार ने जीता चुनाव

वार्ड नंबर 15 से रेखा देवी चुनाव जीती

वार्ड नंबर 16 से सरिता ने जीता चुनाव

वार्ड नंबर 17 से महेंद्र कुमार ने मारी बाजी

वार्ड नंबर 18 से नीलम जीती चुनाव

यमुनानगर के नतीजे

जिला परिषद के वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश ठस्का की जीत

वार्ड नंबर 2 से आजाद उम्मीदवार निशा की जीत

वार्ड नंबर 3 से आजाद उम्मीदवार अहमद अली की जीत

वार्ड नंबर 4 से आजाद उम्मीदवार गुरजीत कौर की जीत

वार्ड नंबर 5 से निशा संधू की जीत

वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस समर्थित नरवैल सिंह की जीत

वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस समर्थित भानु बत्रा की जीत

वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस समर्थित समीम खान की जीत

वार्ड नंबर 9 से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमारी की जीत

वार्ड नंबर 10 से बीजेपी प्रत्याशी जयचंद कश्यप की जीत

वार्ड नंबर 11 से बीएसपी की सुशीला की जीत

वार्ड नंबर 12 से बीजेपी प्रत्याशी संगीता की जीत

वार्ड नंबर 13 से आजाद उम्मीदवार कर्मवीर की जीत

वार्ड नंबर 14 से इनेलो की सलोनी की जीत

वार्ड नंबर 15 से बीएसपी के धर्मपाल तिगरा की जीत

वार्ड नंबर 16 से बीएसपी की सुमन देवी की जीत

वार्ड नंबर 17 से बीजेपी प्रत्याशी सर्वजीत रघुवंशी की जीत

जींद के जिला पार्षद चुनाव में ये जीते

वार्ड 1 से गुरमेल

वार्ड 2 से वीरेंद्र सिंगवाल

वार्ड 3 से सुनीता रानी

वार्ड 4 से सुमन

वार्ड 5 से सुरेंद्र

वार्ड 6 से इंदू बाला

वार्ड 7 से अनुराग खटकड़

वार्ड 8 से जयपाल

वार्ड 9 से आशा

वार्ड 10 से परदीप

वार्ड 11 कमलेश

वार्ड 12 से नरेश दालमवाला

वार्ड 13 से कविता

वार्ड 14 से श्रीपाल

वार्ड 15 से मनीषा रानी

वार्ड 16 से सुदेश कुमारी

वार्ड 17 विजय गोयल

वार्ड 18 से सुषमा

वार्ड 19 से सतीश

वार्ड 20 से सुशीला

वार्ड 21 से नीरज

वार्ड 22 से ज्योति

वार्ड 23 से वजीर

वार्ड 24 से पूजा

वार्ड 25 से विकास

Tags

Next Story