पंचायत चुनाव : हरियाणा में सबसे कम उम्र की बीडीसी मेंबर बनी महेंद्रगढ़ की शिवानी

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
पंचायत समिति के वार्ड नंबर दो से शिवानी ने हरियाणा में सबसे कम उम्र की महिला उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की है। रविवार को घोषित पंचायत समिति सदस्य परिणामों में शिवानी वार्ड नंबर दो से हरियाणा की सबसे छोटी उम्र की बीडीसी मेंबर चुनी गई हैं। गांव गढ़ी, बास खुडाना, आदलपुर गांव से 1755 वोट लेकर 21 वर्ष की उम्र में बीडीसी मेंबर बन कर कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को 845 वोटों से मात दी।
एमएससी मैथमेटिक्स प्रथम वर्ष की छात्रा है शिवार्नी
शिवानी ने बताया कि उन्होंने अपनी स्नातक डिग्री के साथ-साथ हार्टरोन स्किल सेंटर सतनाली मोड़ से एक वर्ष का डिप्लोमा इन कंप्यूटर कोर्स किया है। सभी पंचायतों को डिजिटल और कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए यह डिप्लोमा मुझे बहुत सहायता प्रदान करेगा और मैं हमारे वार्ड में आने वाली गढी, बांस खुडाना, आदलपुर की पंचायतों को आॅनलाइन स्टीमों और डिजिटल करने में पूरा सहयोग करूंगी। शिवानी अभी एमएससी मैथमेटिक्स प्रथम वर्ष की विद्यार्थी हैं। उन्होंने बताया कि गांव व समाज को साथ लेकर सभी पंचायतों का बराबर विकास करने में अपना योगदान देंगे। आज गांव समाज ने उन्हें जो पद दिया है मैं अपने सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए परिवार को साथ लेकर सभी पंचायतों से सामंजस्य बनाकर गांव के विकास में अपना योगदान दूंगी। मैं सामाजिक कार्यों मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले परिवार से संबंध रखती हूं। मेरे दादा राजपाल सिंह काफी सालों से नंबरदार हैं एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। मेरे पिता रणधीर सिंह बहुत ही सरल और विनम्र स्वभाव के धनी हैं, उन्होंने बिना फिजूलखर्ची के अपने समाज सेवा के बल पर लोगों से वोटों की अपील की थी और लोगों ने उन पर पूरा विश्वास जताते हुए मुझे विजय का आशीर्वाद दिया है।
बिना फिजूलखर्ची के चुनाव लड़ा
शिवानी ने बताया कि मेरे पिताजी ने मोटरसाइकिल पर घूम घूम कर पैदल चल चलकर लोगों से वोट मांगे हैं। मैंने भी अपने परिवार और समाज के साथ जाकर लोगों को अपनी पढ़ाई लिखाई के बारे में और आगे की योजनाओं को प्रस्तुत कर वोट मांगे हैं। जनता ने समाज ने मुझ पर भरोसा किया है, मेरे परिवार पर भरोसा किया है ।मैं विकास कार्य करवा कर सबके भरोसे को पूरा करूंगी। शिवानी आदमपुर गांव से संबंध रखती हैं। इन्होंने बिना फिजूलखर्ची के अपना चुनाव लड़ा और 1755 वोट हासिल किए हैं। हरियाणा की सबसे कम उम्र की ब्लॉक समिति सदस्य चुनी गई हैं। आज इनकी उम्र 21 वर्ष 3 महीने है।
लोगों ने दी बधाई
पिता रणधीर सिंह कहते हैं कि गांव और समाज ने हम पर विश्वास जताया है। स्वामी बेटी बहुत इंटेलिजेंट हैं। विकास कार्यों को करने में हमें बहुत मदद मिलेगी। कंप्यूटर में दक्ष हैं। इससे सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने वाली योजनाओं का फायदा हम ले पाएंगे। शिवानी के दादा राजपाल सिंह नंबरदार ने भी बेटी की जीत पर सभी का धन्यवाद किया और सभी से मिलजुल कर आगे विकास कार्य करने का संकल्प लिया। कई गांवू के सामाजिक कार्यकर्ताओं, सरपंचों, जिला पार्षदों और विभिन्न संगठनों ने शिवानी को हरियाणा रा'य की सबसे कम उम्र की पंचायत समिति सदस्य चुने जाने पर बधाई दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS