Panchayat Election : पति का अंतिम संस्कार करते ही मिली जीतने की सूचना, सुनते ही रो पड़ी सुदेश देवी

Panchayat Election : पति का अंतिम संस्कार करते ही मिली जीतने की सूचना, सुनते ही रो पड़ी सुदेश देवी
X
गन्नौर क्षेत्र के गांव कैलाना में ब्लाक समिति के वार्ड 8 से प्रत्याशी सुदेश के पति विनोद का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

गन्नौर। सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र के गांव कैलाना में ब्लाक समिति के वार्ड 8 से विजेता प्रत्याशी सुदेश को पति के दाह संस्कार के बाद ही जीत की सूचना मिली तो विलाप करते हुए कहा कि मेरी जीत नहीं, मेरे पति की जीत है। वे जिदां होते तो.. इतना बोलते ही वे विलाप करने लगी। गांव की महिलाओं ने उन्हें काफी समझाया और कहा कि वे तो चले गए हैं, अब उन्हें हिम्मत करके बच्चों को भी पालना है।

सुदेश के सामने विनोद की मौत के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सुदेश की दो लड़कियां व एक बेटा है। ज्ञात रहे कि वार्ड 8 से विजेता प्रत्याशी सुदेश के पति विनोद का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। रविवार को दिन में उनका दाह संस्कार किया गया। मतगणना केन्द्र में मृतक विनोद के परिवार के लोग पहुंचे और उन्होंने मतगणना से संबधित काम पूरा किया।

Tags

Next Story