Panchayat Election : हरियाणा के इस गांव में युवाओं ने शुरू की रात्रि गश्त, ताकि चुनाव में ना हो सके शराब की सप्लाई

हरिभूमि न्यूज : जींद
हरियाणा में पंचायत चुनाव पूरी तरह गर्माया हुआ है, चुनाव में शराब व अन्य लालच रोकने को लेकर ग्रामीण अलर्ट हैं। ऐसी ही जींद जिले के गांव रामकली में हो रहा है। गांव के युवा संगठनों ने बकायदा वार्ड के हिसाब से पांच-पांच सदस्यीय युवा टीम बनाई हुई है। गांव में कुल दस वार्ड हैं, जिसमें युवाओं की टीम रात को न केवल चौराहों, नुक्कड़ों तथा गलियों में गश्त करती है बल्कि चुनाव प्रचार के दौरान औचक प्रत्याशी के पास दस्तक भी देती है। ताकि गांव में शराब, धन, बल पर आधारित प्रत्याशियों का चुनाव न हो। युवाओं की मुहिम का अच्छा खासा परिणाम सामने आ रहा है।
व्हाटसएप ग्रुप से जुड़े वार्ड के युवा
पंचायत चुनाव में सही प्रत्याशी का चुनाव हो और भाईचारा खराब न हो इसको लेकर गठित की गई युवाओं की कमेटी ने रात को गश्त करने वाले युवाओं का व्हाटसएप ग्रुप बनाया है। रात को संदिग्ध व्यक्ति गलियों में दिखाई देने पर उससे पूछताछ तो की ही जाती है, जरूरत पड़ने पर व्हाटसएप पर मैसेज भेजकर युवाओं को बुला लिया जाता है। युवाओं की कमेटी ने पहले ही चुनाव के दौरान शराब तथा अन्य लालच देने वाले प्रत्याशियों के बहिष्कार का निर्णय लिया हुआ है।
आजाद युवा संगठन के प्रधान नरेंद्र मलिक, अंबेडकर समिति के प्रधान कर्मजीत सिंहमार ने बताया कि चुनाव के दौरान शराब के प्रचल्लन से न केवल गलत व्यक्ति का चुनने की संभावना होती है बल्कि भाईचारा खराब होने का खतरा बना रहता है। रात को सभी दस वार्डों में पांच-पांच युवा गश्त करते हैं, प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर भी रखते हैं। जो टीमें गठित की गई है और मुहिम से जुडी है वे सभी युवा पढे लिखे हैं। इसके अलावा एक बीएसएफ से सेवानिवृत जवान भी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS