चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेंगे : कैंडिडेट ने जारी किया बड़े-बड़े वादों का शपथ पत्र, कहा- पूरे नहीं कर सका तो करवा देना FIR

सतेंद्र पंडित : जींद
चुनाव जीतने को लेकर प्रत्याशियों द्वारा साम-दाम-दंड-भेद सब अपनाया जाता है लेकिन हरियाणा के जींद के जिला परिषद के वार्ड नंबर 10 से गांव चुहड़पुर निवासी सुरेश कुमार नरवाल ने इससे भी एक कदम आगे बढ़ कर अनोखा तरीका अपनाया। चुनाव जीतने के लिए सुरेश ने पर्चे नहीं बल्कि शपथ पत्र वितरित करवाया। जिसे उसने बाकायदा नोटरी से भी सत्यापित करवाया। इस शपथ पत्र में साफ कहा गया है कि वह अपने वार्ड में काबिल युवाओं को नौकरी दिलवाने के लिए रोजगार मेले लगवाएगा और सीधी कंपनियों द्वारा गांव में आकर साक्षात्कार भी लिए जाएंगे। इसके लिए उसने कई कंपनियों से बात भी की हुई है।
वहीं कॉलेज पास कर चुके युवाओं को आगामी शिक्षा के लिए उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा। सुरेश ने अपने शपथ पत्र में कहा कि यदि किसी के पास कोई बिजनेस का आइडिया है तो उसके लिए युवाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। बिजनेस चलाने के लिए सरकार की योजनाओं के तहत ग्रांट दिलाई जाएगी। जो साथी बाहर विदेशों में जाकर पढ़ाई या काम करने के इच्छुक हैं, उनके लिए एक खिड़की, एक समाधान केंद्र स्थापित किया जाएगा। सुरेश ने कहा कि उनकी 26 कंपनियों से बातचीत हो चुकी है। वह अपनी सेलरी के अलावा एक भी पैसा अपने घर लेकर नहीं जाएगा। उसने कहा कि यदि वह इन वायदों पर खरा नहीं उतरे तरे उसके खिलाफ कोई भी व्यक्ति एफआईआर दर्ज करवा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS