पंचायत चुनाव : घर में घुसकर दबंगों ने किया फायर, बोले- अगर वोट नहीं डाले तो परिवार को खत्म कर देंगे

नारनौल। सरपंच व पंच के चुनाव के प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं फिर भी दबंगों के हौसले बुलंद हैं। गांव निजामपुर में एक पक्ष पर घर में घुसकर वोट डालने का दबाव बना मारपीट करने और पिस्टल सिर पर तानकर हवाई फायर करने का आरोप लगा है। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर निजामपुर पुलिस थाना में 11 नामजद सरजीत, जयपाल सरपंच, विकास, नरेंद्र उर्फ टिटु, राजू, मनरूप, रोहताश, विकास, राजेंद्र, ताराचंद, दीपक व कुछ अन्य लोग पर आर्म्स एक्ट-25, आईपीसी की धारा 147,149,171सी,285,323,452,506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
गांव निजामपुर में रहने वाले सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका मकान गांव से बाहर बना हुआ है और वहां परिवार सहित रहता है। मंगलवार रात करीब नौ बजे वह घर पर था। उस समय सरजीत, जयपाल सरपंच, विकास, नरेंद्र उर्फ टिटु, राजू, मनरूप, रोहताश, विकास, राजेंद्र, ताराचंद व दीपक सहित अन्य लोग घर पर आए और अपनी वोट डलवाने के लिए पिस्टल लेके आए। सिर में पिस्टल लगाकर उसे डराया व धमकाया। फिर फायर की। आरोप है कि अगर वोट नहीं डाले तो कल उसके परिवार को खत्म कर देंगे। यह लोग करीब सात-आठ गाड़ियों में आए थे। हमें व घर की महिलाओं को धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर है।
बता दें कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। जिले में सेक्टर सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS