Panchayat elections In Haryana : पंचायत और जिला परिषद चुनाव में प्रत्याशियों को डराया-धमकाया तो होगी जेल

रोहतक। पंचायत और जिला परिषद चुुनाव में प्रत्याशियों और वोटरों को डराने धमकाने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के खिलाफ एसपी उदय सिंह मीना ने प्लान बनाया है। चुनाव के दौरान आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर नजर रखने के लिए सीआईए, थाना पुलिस और अन्य यूनिटों की ड्यूटी लगाई गई हैं। साथ ही खुुफिया विभाग को भी पूरी तरह से अलर्ट किया गया है। रोहतक जिले में करीब 35 पुलिस नाकों पर वाहनों की चेकिंग भी की जाएगी। विभाग के कर्मचारी हर प्रत्याशी और उसके समर्थकों के संपर्क बनाए हुए हैं। पुलिस टीम प्रत्याशियों से संपर्क कर यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि उन्हें कहीं से कोई धमकी तो नहीं आ रही है। इसकेे अलावा इस बात की भी जांच की जा रही है कि चुनाव की वजह से किसी गांव में तनाव तो नहीं है। संवेदनशील गांवों के लिए एएसपी और डीएसपी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा राज्य में पंचायती चुनावों की घोषणा की गई थी। रोहतक में पंचायत चुनाव दो चरणों में करवाया जा रहा है। जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव 9 नवम्बर को होगा। सरपंच व पंच के लिए मतदान 12 नवम्बर को होगा। आमतौर पर चुुनाव के दौरान गांवों में हिंसा हो जाती है। इसलिए पुलिस को अलर्ट किया गया है।
शराब बांटने पर होगी कार्रवाई
एसपी उदय सिंह मीना का कहना है कि चुनाव के दौरान शराब तस्करी करने वाले लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सम्बंधित थानों के प्रभारियों को सख्त आदेश जारी किए गए हैं।
इनको बनाया है नोडल अधिकारी
लाखनमाजरा खंड के नोडल अधिकारी एएसपी कृष्ण कुमार लोहचब को बनाया गया है। महम खंड की जिम्मेदारी एएसपी महम हेमेंद्र सिंह मीना, सांपला खंड़ की जिम्मेदारी एएसपी मेधा भूषण, रोहतक खंड के लिए डीएसपी यशपाल सिंह व कलानौर खंड के लिए डीएसपी विवेक कुंडू को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी नोडल अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वह अपने अंतर्गत चुनाव क्षेत्र में जाकर संवदेनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा करें।
चुनाव के दौरान 35 पेट्रोलिंग टीमें तैनात रहेंगी
चुनाव के दौरान 35 पेट्रोलिंग टीमें तैनात रहेंगी। प्रत्येक पेट्रोलिंग टीम की गश्त के अंतर्गत करीब 2,3 गांव आएंगे। सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को एक रिजर्व फोर्स दी गई है। सभी अधिकारी अपने-अपने ईलाके में गश्त करेंगे। पुलिस अधिकारी जरूरत पड़ने पर फोर्स सहित मौके पर पहुंचेंगे और स्थिति को संभालेंगे। रिजर्व फोर्स दंगा निरोधक सामान से सुसज्जित होगी। जिला स्तर पर तीनों सीआईए यूनिटों की अलग-अलग रिजर्व फोर्स बनाई गई है। डीएसपी डॉ. रविंद्र के नेतृत्व में जिला रिजर्व फोर्स काम करेंगी। सूचना के आदान-प्रदान में तीव्रता लाने के लिए जिला पुलिस कंट्रोल रुम में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।
अति संवेदनशील मतदान केंद्र 146
एसपी ने बताया कुल 529 बूथ बनाए गए हैं, जो 177 स्थानों पर है। जिसमें से संवेदनशील मतदान केंद्र करीब 125 और अति संवेदनशील मतदान केंद्र 146 सुनिश्चित किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर हरियाणा पुलिस, होमगार्ड व एसपीओ के जवान तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों के जवानों की भी तैनात किया जाएगा।
धमकाया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी
अगर चुनाव के दौरान किसी भी व्यक्ति खासकर अपराधियों ने किसी प्रत्याशी को डराया या धमकाया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित व्यक्ति किसी भी समय पुलिस के पास आ सकता है। न केवल उपयुक्त सुरक्षा दी जाएगी बल्कि आरोपित पक्ष पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस के खुफिया विभाग, सीआईए और अन्य यूनिटों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। -एसपी उदय सिंह मीना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS