पंचायत चुनाव : हथियार नहीं जमा कराने वाले लाइसेंस धारकों को भेजे जाएंगे नोटिस

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
जिला परिषद और पंचायत चुनाव को चंद दिन ही रह गए हैं। अभी तक सभी लाइसेंस धारकों ने अपने हथियार थानों में जमा नहीं करवाए हैं। उन्हें 28 अक्टूबर तक का अंतिम समय दिया गया था। अब इन लोगों को पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा। सभी थानों के एसएचओ अपने अपने एरिया में हथियार जमा नहीं करवाने वालों को नोटिस भेजेंगे। इसके अलावा उपायुक्त को पत्र भेजकर लाइसेंस रद्द करने के लिए लिखा जाएगा। एसपी ने सभी एसएचओ को आदेश जारी किए हैं कि वह इसी सप्ताह अपनी कार्रवाई पूरी करें।
जिले में करीबन 72 सौ लोगों के पास हथियार के लाइसेंस हैं। इनमें तीन सौ से ज्यादा वीआईपी और राजनीतिक पार्टियोंं के सदस्य भी हैं। इसके अलावा करीब दो हजार सिक्योरिटी गार्ड और पीएसओ हैं। सैकड़ों युवक रोहतक से लाइसेंस बनवाकर दिल्ली और गुरुग्राम में मॉल, निजी कंपनी और बिजनेसमैन के पास नौकरी कर रहे हैं। इन लोगों के हथियार जमा करवाने में पुलिस को दिक्कतें आ रही हैं। सोमवार शाम तक 65 प्रतिशत 4680 लोगों ने अपने हथियार जमा करवाए हैं।
पहले दिया था 21 अक्टूबर का समय
जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव 9 नवम्बर को होगा। सरपंच व पंच के लिए मतदान 12 नवम्बर को होगा। चुनाव तिथि की घोषणा से ही जिला में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए एसपी ने सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को निर्देश दिए थे कि वह तत्काल अपने हथियार थानों या गन हाउस में जमा करवाएं। लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के लिए 28 अक्तूबर 2022 तक का समय दिया गया था। इससे पहले 21 अक्टूबर तक का समय दिया गया था।
कानूनी कार्रवाई की जाएगी
28 अक्टूबर तक हथियार जमा करवाने के आदेश जारी किए गए थे। करीब 65 प्रतिशत लोगों ने हथियार जमा करवाए हैं। जो आदेशों को मानने में लापरवाही कर रहे हैं। उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। हर थाना प्रभारी को आदेश जारी किए गए है कि जिस भी लाईसेंस धारक ने अपना हथियार जमा नही कराया है उसको नोटिस देकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। - उदय सिंह मीना, एसपी रोहतक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS