हरियाणा में तय समय पर होंगे पंचायत चुनाव, JJP केे चुनाव लड़ने पर पंचायत मंत्री बबली ने कही ये बात

हरियाणा में तय समय पर होंगे पंचायत चुनाव, JJP केे चुनाव लड़ने पर पंचायत मंत्री बबली ने कही ये बात
X
हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले के बीच चुनाव टाले जाने की अटकलों का पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने खारिज किया है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले के बीच चुनाव टाले जाने की अटकलों का पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने खारिज किया है। पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेने रेवाड़ी आए मंत्री बबली ने कहा कि चुनाव सितंबर माह में ही तय समय पर होंगे। जेजेपी यह चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ेगी।

पार्टी पदाधिकारियों से मीटिंग में बबली ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक दें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। उनके बिना संगठन को मजबूत बनाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। जेजेपी को मजबूत बनाने के लिए वह पंचायत स्तर पर ही मजबूती से कार्य करना शुरू कर दें। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए देवेन्द्र बबली ने कहा कि हरियाणा में पंचायती चुनाव सितंबर माह में ही होंगे। जल्द ही तारीखों को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। इस दौरान देवेन्द्र बबली ने कहा कि पंचायती चुनाव भाईचारे का है। इसलिए जेजेपी पार्टी सिंबल पर यह चुनाव नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कोर्ट में चल रहे केस के चलते चुनाव टालने की बात महज अफवाह है। सरकार निर्वाचन आयोग की ओर से की गई सितंबर माह में चुनाव कराने की घोषणा पर कायम है।

दक्षिणी हरियाणा में बने मजबूत जनाधार

बबली ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में जेजेपी के जनाधार को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं की मजबूती ही जनाधार बढ़ाने का काम करेगी। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता बनाएं, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि जेजेपी पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। पार्टी की नीतियों को प्रदेश के हर घर तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बबली ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वह आम लोगों के कार्य करने में कोई कोताही नहीं बरतें।

Tags

Next Story