जजपा पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ेगी या नहीं, पढ़ें क्या बोले पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली

जजपा पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ेगी या नहीं, पढ़ें क्या बोले पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली
X
देवेंद्र बबली ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर जननायक जनता पूरी तरह तैयार है तथा पंचायत चुनाव में जजपा अपनी ताकत दिखाने का काम करेगी।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

पंचायत चुनाव को लेकर जननायक जनता पूरी तरह तैयार है तथा पंचायत चुनाव में जजपा अपनी ताकत दिखाने का काम करेगी। चुनाव की तैयारियों एवं प्रचार-प्रसार के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया जा चुका है, जिसमें राष्ट्रीय सचिव बलदेव घणघस, पूर्व विधायक डॉ शिव शंकर भारद्वाज, पूर्व पार्षद ईश्वर मान, महिला जिला अध्यक्ष सिलोचना पोटलिया, जगदीश धनाना, रविंद्र पटौदी एवं उमेद गौरीपुर है। यह बात पंचायत मंत्री एवं पंचायत चुनाव भिवानी जिला प्रभारी देवेंद्र बबली ने भिवानी के देवीलाल सदन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि जजपा कार्यकर्ता पंचायत चुनाव सिंबल पर नहीं लडऩा चाहते। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया है कि पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ने या ना लड़ने का अंतिम फैसला अब हर जिला कार्यकारिणी पर होगा तथा जिला कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करने के बाद तथा कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए जजपा ने पंचायत चुनाव सिंबल पर ना लडऩे का फैसला लिया है।

इस मौके पर हरियाणा हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमैन राजदीप फौगाट ने कहा कि जजपा संगठन प्रदेश का सबसे मजबूत संगठन है तथा जजपा अपने मजबूत संगठन के दम पर पंचायत चुनाव लड़ेगी भी जीतेगी भी। उन्होंने कहा कि जजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां पर प्रत्येक कार्यकर्ताओं का सुझाव महत्वपूर्ण है। इसीलिए डॉ अजय सिंह चौटाला ने सिंबल पर चुनाव लडऩे का फैसला जिला कार्यकारिणी पर छोड़ा था।



Tags

Next Story