पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने बिजली विभाग के जेई को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बिजली चोरी का गलत मामला बनाने पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के जेई जोगेंद्र को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। झज्जर में शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक के दौरान सामने आए मामले पर ये आदेश दिए गए हैं।
बैठक में गांव खेड़ी पाटोदा निवासी कृष्ण कुमार की शिकायत के मामले में सामने आया कि उनके खिलाफ बिजली चोरी का गलत मामला बनाया गया है। टीम ने निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ता के घर के बाहर लगे मीटर से दो तार अंदर जाते हुए देखकर बिना जांच के चोरी का मामला बना दिया। जब कृष्ण ने इस बारे में शिकायत की और दोबारा जांच की गई तो वह तार किसी दूसरे घर के मीटर में गई हुई मिली। इस लापरवाही पर विकास एवं पंचायत मंत्री ने संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के जेई जोगेंद्र को सस्पेंड करने के आदेश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि भविष्य में जो भी विकास कार्य किए जाएंगे। उनके पास ही प्रोजेक्ट से संबंधित पूरी जानकारी सहित एक बोर्ड लगाया जाएगा। इस बोर्ड पर प्रोजेक्ट का नाम, अनुमानित लागत, काम शुरू होने की तिथि, काम समाप्त होने की संभावित तिथि सहित प्रोजेक्ट की ड्राइंग भी प्रदर्शित की जाएगी। मिट्टी खनन के मामले में उन्होंने कि अगर किसी किसान ने अपने एक खेत से मिट्टी उठाकर दूसरे खेत में डाल ली है तो उसके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं बनती है। खनन विभाग की ओर से जो नोटिस दिए गए हैं, उनके जवाब के साथ किसान मिट्टी को दूसरे खेत में डालने की जानकारी भी साथ लगाएं। एक अन्य मामले में पंचायत मंत्री ने बिजली करंट लगने से हाथ गंवा चुके बच्चे को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलवाने के आदेश दिए।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नहीं बरती जाए कोताही
पंचायत मंत्री ने एक महिला के साथ अभद्रता एवं पीछा करने के मामले में कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही ना बरती जाए। किसी हालत में कानून तोड़ने वालों और अपराधियों को नहीं बक्शा जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग को दोनों पक्षों की आपराधिक गतिविधि निकालने के आदेश दिए। एसपी वसीम अकरम ने बताया कि मामले में पुलिस की ओर से गंभीरता के साथ जांच की जा रही है और कई लोगों के बयान भी लिए गए हैं। साथ ही घटना स्थल की सीसीटीवी रिकाडिंर्ग भी निकलवाई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS