National Panchayati Raj Day : पंचायत मंत्री बबली का संदेश- देश के गांवों के लिए रोल मॉडल बनें हरियाणा के गांव

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली (Devender Singh Babli) ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) के अवसर पर प्रदेश के ग्रामवासियों, पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्यों के साथ पंचायती विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम सन्देश जारी किया। उन्होंने एक खास ऑडियो मैसेज और शुभकामना संदेश पत्र में पंचायती विकास के 15 सूत्रीय कार्यक्रम का रोड मैप बताया है। पंचायत मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि हमें अपने गांवों कों गालियां एवं नालियां बनाने से ऊपर उठकर विकास कार्य करने हैं ।
गांवों में ई - सामुदायिक केंद्र एवं बारात घर, ई लाइब्रेरी, इनडोर जिम, व्यायामशाला, तालाबों का नवीनीकरण, ग्रे - वाटर मैनेजमेंट, फिरनी पर एलईडी लाइट, मुख्य स्थानों पर कैमरे, महिला संस्कृति केंद्र, डोर टू डोर कचरा प्रबंधन इत्यादि समृद्ध करना है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं पर प्रमुखता से कार्य किया जा रहा है। अपने संदेश में विकास एवं पंचायत मंत्री ने प्रदेश के आम जन से अपना भावनात्मक लगाव प्रकट करते हुए प्रदेश के गांववासियों को परिवार का सदस्य कहते हुए इस 15 सूत्रीय कार्यक्रम की मुख्य विशेषताओं की चर्चा की।
विकास व पंचायत मंत्री ने कहा कि मैं गांव - देहात में पला - बढ़ा हूँ बहुत सी आधारभूत सुविधाओं से वंचित रहा हूं। मैं चाहता हूँ कि अपने प्रदेश की गांवों सुविधाएं मैं उपलब्ध करवा कर दूं। इस बारे में मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी से खासतौर से चर्चा की है। कुछ योजनाएं जो पहले से मौजूद थी, उन्हें हमने गति देकर धरातल पर लाने का काम किया है। अपने इस पत्र में देवेंद्र बबली ने कहा कि मैं आपको अभावग्रस्त गांवों के खुशहाल जीवन का नक्शा बता रहा हूं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इससे पहले की सरकारों ने भी काम किए होंगे लेकिन आज प्रदेश में शहर की तर्ज पर गली - नाली में चौपाल से ऊपर उठकर गांव का संपूर्ण विकास करने की जरूरत है। साथ ही लाभकारी योजनाओं को मजबूती के साथ लागू करने के लिए निरंतर प्रयास की जरूरत है। अभी इन योजनाओं का लाभ सभी ग्रामीण क्षेत्रों को नहीं मिल रहा। इन कार्यों को गांवों में जन - जन तक पहुंचाना ही मेरा इरादा और सपना है।
सशक्त पंचायत, सशक्त भारत की नींव है
— Devender Singh Babli (@devender_babli) April 24, 2023
भारत की मूल पहचान गांवों से है और उनके सर्वांगीण विकास के लिए पंचायती राज संस्थाएं भारतीय लोकतंत्र का आधार स्तब्ध है
आज "पंचायती राज दिवस" पर आइये हम सभी साथ मिलकर शपथ लें की ग्रामीण विकास के लिए साथ मिलकर काम करेंगे और हरियाणा के गांवों को… pic.twitter.com/uSREBZCmL2
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने चुनी गई ग्राम पंचायत संस्थाओं, ग्राम वासियों से विकास के नए आयाम स्थापित करके हरियाणा के गांवों को देश भर के गाँवों के लिए उदाहरण और रोल मॉडल के तौर पर स्थापित करने का आवाहन किया है। संपूर्ण ग्रामीण विकास की बात करते हुए पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सरकार की योजनाओं को उनके सही स्वरूप में धरातल पर उतारने के लिए ग्रामीणों को निगरानी कमेटियों के महत्व के बारे में भी बताया। करोड़ों - लाखों रुपए की योजनाओं पर निगरानी की जिम्मेवारी केवल प्रशासन की नहीं है। इसकी निगरानी के लिए सरकार के साथ प्रत्येक व्यक्ति को भी अपने आप को अनुशासित करना है और हरियाणा के गांवों में विकास की नई गाथा लिखनी है।
उन्होंने कहा कि यदि कहीं कार्य नहीं हो रहा है तो ग्रामीण मिलकर संबंधित अधिकारी अथवा मंत्रालय को सूचित करें। विकास व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने प्रदेश के ग्राम वासियों व चुनी गई पंचायत संस्थाओं को जहां विकास का रोड मैप बताते हुए कहा कि सभी मिलकर सहयोग की भावना से कार्य करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS